ब्रेकिंग
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, खतरे के बीच पुलिस अलर्ट, जानें क्या है साजिश बिहार: पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे; क्या है मामला? देवरिया में दो बदमाशों का एनकाउंटर, छात्राओं के साथ की थी छेड़खानी 7 अक्टूबर को फिर दहला इजराइल, हिजबुल्लाह के रॉकेट के आगे सिस्टम फेल पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत, हमले पर चीन ने कही ये बात AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, पार्टी भड़की Delhi Police की स्पेशल सेल ने पंजाब में मारी रेड, 10 करोड़ की कोकीन बरामद Israel-Hamas War का एक सालः इजराइल ने अपने 1200 नागरिकों के बदले हमास के 42 हजार लोग मारे; तबाह कर द... बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक

देश के अल्पसंख्यकों ने मोदी को 400 पार से दूर रखा, मुसलमानों को मिले आरक्षण: शरद पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों ने पीएम मोदी को 400 पार से दूर रखा. 400 पार का एक ही उद्देश्य था पूरे देश का अधिकार एक ही हाथो में रखना, लेकिन देश के अल्पसंख्यकों ने ऐसा नहीं होने दिया. पवार ने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहिए और आने वाले चुनाव में उन्हें मौका मिलना चाहिए. अल्पसंख्यक विभाग के साथ एक बैठक में पवार ने अल्पसंख्यकों के पक्ष में और भी कई बातें कहीं.

शरद पवार ने कहा कि वक्फ बोर्ड के मुताबिक अल्पसंख्यक के जो अधिकार हैं वो खत्म करने की साजिश है. वक्फ की प्रॉपर्टी का क्या करना है, किस काम के लिए देना है…यह अधिकार सिर्फ अल्पसंख्यकों का है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के हाथ से हुकूमत छीनने के लिए 2 सीट कम मिलेगा तो चलेगा, ज्यादा सीट हम नहीं मांगेंगे. पवार ने कहा कि पिछले दस साल से देश की हुकूमत गलत हाथों में है. जिन लोगों के हाथ में देश की हुकूमत है उनका फर्ज है कि देश में रहने वाले सभी मजहब के लोगों को भरोसा में रखना.

यह देश हम सबका है…

उन्होंने कहा कि यह देश हम सबका है. ऐसा माहौल तैयार करने की जिम्मेवारी जिनके उपर है वो उसपर ध्यान नहीं देते. आज जब लोकसभा के चुनाव हो गए तब देश के प्रधानमंत्री ने देश के सामने एक बात कही थी, जगह जगह पर जाकर उन्होंने 400 पार का नारा दिया था. 400 के पार काहे के लिए, देश के भलाई के लिए नहीं? 400 पार में एक ही मामला था कि इस देश का पूरा अधिकार किसी एक व्यक्ति के मुट्ठी में हो. मुझे खुशी है कि इसमें बदलाव आ गया. डर था लोगों को कि 400 पार आने के बाद देश में एक अलग माहौल पैदा हो सकता था. जो लोग भाईचारा चाहते हैं, शांति चाहते हैं, 400 पार मिलने के बाद इसमें रुकावट आ सकती थी.

पवार ने इन मसलों पर उठाए सवाल

पवार ने कहा कि पार्लियामेंट की बिल्डिंग उद्घाटन पर ऐसे लोगों को बुलाया गया, जिनका कोई लेना देना ही नहीं था. सांसदों को नहीं बुलाया. ऐसे लोगो को बुलाया जिनका पार्लियामेंट से कोई संबंध ही नहीं है. नई संसद, अयोध्या मंदिर में पानी का रिसाव और सिंधुदुर्ग की प्रतिमा गिरी..इन सब में जरूर कोई करप्शन हुआ है. रामीगिरी महाराज को किसने महाराज बनाया पता नहीं, उस पर करवाई होनी चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.