ब्रेकिंग
संभल: सपा MP जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, सांसद बोले- पुलिस पर भी हो मर्डर केस पुलिस नहीं, फिर किसने चलाई गोली… संभल में 4 मौतों का जिम्मेदार कौन? अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत

बारिश के कारण जाम हुई दिल्ली, यूपी में भी बारिश का दौर जारी…जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में रात से हो रही बारिश के कारण जलजमाव हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली के धौलाकुआं में भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में रात से हो रही बारिश के कारण जलजमाव हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली के धौलाकुआं में भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

आज घर से ऑफिस, स्कूल और किसी दूसरे जगहों पर जाने के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर घर से निकलना यात्री को समय से पहुंचने में मदद कर सकता है, क्योंकि जलजमाव के कारण राजधानी में ट्रैफिक जाम की स्थिति सुबह से ही देखने को मिल रही है. रात भर हुई बारिश के कारण दिल्ली पानी-पानी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 29, और 30 अगस्त तक तेज बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त और 1 सितंबर को दिल्ली में धूप निकल सकती है. वहीं 2 सितंबर से फिर से बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मेट्रो स्टेशनों में पानी को साफ करने के लिए सुबह से ही कर्मचारी काम में लगे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश

यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश वाला मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में धूप और बादलों की आंख मिचोली हो सकती है. वहीं 1 सितंबर को यहां तेज देखने को मिल सकती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.