गुना में सांप के काटने से युवक की मौत,परिजन कराते रहे झाड़ – फूंक, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के चांदनभेंट गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने काट लिया। परिजनों द्वारा सीधे अस्पताल आने की बजाए घंटों तक झाड़-फूंक का सहारा लिया, जिसके चलते युवक तड़पता रहा और पूरे शरीर में जहर फैलने की वजह से जान चली गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम चांदनभेंट निवासी गनपत सिंह भील को मंगलवार-बुधवार के तड़के करीब 4 बजे जहरीले सांप ने काट लिया था। गनपत सिंह भील आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि उसके पास सोने के लिए पलंग भी नहीं था, जिसकी वजह से अपनी झोपड़ी में ही जमीन पर सो रहा था।
सांप द्वारा गनपत को काटने की जानकारी मिलने पर परिजन उसे सीधे झाड़-फूंक केंद्र बोरखेड़ा ले गए। कई घंटों तक झाड़-फूंक के बाद आराम नहीं मिलने पर करीब 12 घंटों बाद शाम 5 बजे गनपत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब तक उसके शरीर में जहर इस हद तक फैल गया कि एंटी डोज ने भी काम नहीं किया और गनपत सिंह की मौत हो गई। बुधवार को जिला अस्पताल में ही गनपत के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.