ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

मेरे सीने में गोली लगी है… ट्रक ड्राइवर ने पत्नी को किया कॉल, बताई आपबीती

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक चालक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. ट्रक खराब होने के कारण चालक ट्रक को ठीक कराने के लिए चांदनी चौक इलाके में पहुंचा था. जिसके बाद उसने फोन पर मिस्त्री से बात की और खाना खाने के बाद ट्रक के केबिन में ही सो गया. लूट के मकसद से आए बाइक सवार अपराधियों ने केबिन में सो रहे चालक पर फायरिंग कर दी. चालक के सीने में गोली लगने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया. चालक ने पत्नी को फोन कर सीने में गोली लगने की जानकारी दी. पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाज के लिए चालक को अस्पताल भेज दिया.

मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक इलाके में फोरलेन पर खड़े ट्रक में सोए चालक की लूट के दौरान अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद चांदनी चौक होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर फरार हो गए. गोली सीने में लगने के बाद चालक ने घर पर पत्नी को फोन कर कहा कि मेरे सीने में गोली लगी है. चालक दिनेश मंडल की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. चालक दिनेश मंडल दरभंगा जिले के नेहरा थाना के रोघोपुर गांव का रहने वाला था.

घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराई. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. ब्रह्मपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

उसने मिस्त्री से कॉल कर बात की. इसके बाद गाड़ी खड़ी कर खाना खाने के बाद गाड़ी के केबिन में सो गया था. रात में डेढ बजे अपराधी पहुंचे और ट्रक के केबिन में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दिनेश के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद दिनेश ने पत्नी को कॉल कर घटना की जानकारी दी.

पत्नी ने पुलिस को दी सूचना

पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी. बताया गया कि मृत चालक का ट्रक चांदनी चौक से भगवानपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे खड़ा था. ट्रक के आगे पीछे कई ट्रक थे. ट्रक चालक ने गाड़ी बनवाने के लिए मिस्त्री को कॉल किया. घटना के बाद चालक ने पत्नी को गोली मारने की जानकारी दी. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला की कांटी इलाके से आए अपराधी हत्या कर वापस कांटी की ओर भाग गए.

ब्रह्मपुरा थाने के थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना बाद चांदनी चौक पर डायल 112 की टीम ने सभी गाड़ियों का चेक किया. ट्रक नंबर के आधार पर जब पुलिस ने केबिन को खोला तो घायल दिनेश कराहता हुआ मिला. पुलिस टीम उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. दिनेश की मौत के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. पत्नी व पुत्री बार-बार बेहोश हो रही थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि दिनेश के दामाद रोहित मंडल के बयान पर हत्या की धारा में अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.