ब्रेकिंग
तो ये था घर के कुएं से पेट्रोल निकलने का कारण… छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया ऐसे कैसे संभव हुआ मामा-भांजी का इश्क! प्यार में एक-दूसरे से बिछड़ने का डर, उठाया ये खौफनाक कदम मोदी-शाह-अडानी या…विधानसभा चुनाव तय करेगा किसका है महाराष्ट्र? बोले उद्धव ठाकरे सहारनपुर: एक-दो नहीं, बल्कि चार बार डसी…युवक के पीछे पड़ी नागिन, सपेरे को भी नहीं छोड़ा इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा था- ‘Sorry मॉम-डैड…’ गजब की चोरी! जीजा ने स्कूटी के लिए नहीं दिए पैसे तो, साले ने दीवार में छिपा दिए लाखों के गहने टोंक हिंसा: न बिस्तर-न कंबल… जमीन पर सोया थप्पड़बाज नरेश मीणा, जेल में कैसे गुजरी रात? 30 साल से इस गांव में अजीब बीमारी…टेढ़ा हो रहा शरीर, जानें 150 लोगों की कहानी जहरीली बनी हुई दिल्ली की हवा, 8 इलाकों में AQI 400 के पार; आज से GRAP-3 लागू टूट रहा मुस्लिम देशों का सब्र, अरब के क्रोध को अमेरिका कैसे करेगा शांत?

कांग्रेस का मिशन कश्मीर! रामबन और अनंतनाग में आज राहुल गांधी की रैलियां, जानें पूरा कार्यक्रम

कांग्रेस पार्टी बुधवार यानी आज से अपने मिशन कश्मीर की शुरुआत कर रही है. कांग्रेस नेता और पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करेंगे. राहुल गांधी आज रामबन और अनंतनाग जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार में तेजी ला रही है. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें राहुल, सोनिया और प्रियंका समेत 40 लोगों के नाम हैं.

राहुल का जम्मू-कश्मीर दौरा

राहुल गांधी आज पूरा दिन कश्मीर में ही बिताएंगे. दिल्ली से जम्मू पहुंचने के बाद वह विमान से रामबन जिले के गुल में पहुंचेंगे, जहां 11:30 बजे उन्हें रैली संबोधित करनी है. वह बनिहाल से चुनाव लड़ रहे पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी के लिए प्रचार करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1 बजे अनंतनाग जिले के डुरु जाएंगे, जहां वह कांग्रेस के महासचिव और पूर्व मंत्री गुलाल अहमद मीर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम को वह दिल्ली लौट आएंगे.

तीन चरणों में होंगे चुनाव

जम्मू और कश्मीर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. 18 सितंबर को पहले चरण का चुनाव है, 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का चुनाव होगा. 90 सीटों वाली इस विधानसभा में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. एक लंबे अंतराल के बाद दोनों दल चुनाव पूर्व गठबंधन करके चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसमें से 32 सीटों पर कांग्रेस और 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस चुनाव लड़ रही हैं. 2 सीटें सहयोगी दल को दी गई हैं, जबकि 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी.

इस गठबंधन का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है, जिससे उम्मीद है कि वह पहली बार अपने दम पर सत्ता में आ सकती है. धारा 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हो रहे इस चुनाव को जितने के लिए सभी दल पूरी ताकत लगा रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.