ब्रेकिंग
AAP ने केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग की, EC के नियम का दिया हवाला नवादा अग्निकांड पर जातिवादी संग्राम… लालू ‘पाल’ तो मांझी हुए ‘शर्मा’, पीड़ितों की किसे है परवाह? तिरुपति प्रसादम विवाद गहराया, CM नायडू के आरोप के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची YSRCP 24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो… बीजेपी के नितेश राणे ने एक बार फिर दिया विवादित बयान मुस्लिम इलाके को PAK बताने पर हाई कोर्ट के जज की बढ़ी मुश्किलें! SC ने लिया संज्ञान सेल्फगोल या स्ट्रैटजी…जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बीच किंगमेकर बनने की बात क्यों कर रहीं महबूबा मुफ्ती... केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP

मोबाइल नंबर हैक कर सात लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर, बंगाल के बैंक खातों में भेजे

जबलपुर। एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर को हैक कर उसके बचत खाते से सात लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए गए। ठगों ने वेस्ट बंगाल के बैंक की शाखा में यह राशि ट्रांसफर की। पीड़ित ने अपने बैंक में धोखाधड़ी की शिकायत भी की लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से पैसा दूसरे खाते में पहुंच गया। पीड़ित ने थाना गोराबजार में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

नंबर हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने एफडी तोड़कर निकाले सात लाख

पुलिस जानकारी के अनुसार अशोक सिंह ने शिकायत की कि उसका यूनियन बैंक में बचत खाता है। 20 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर को हैक कर अज्ञात व्यक्ति नेे बैंक एफडी तोड़कर तथा बचत खाते की राशि में से सात लाख रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने फोन के माध्यम से ओटीपी जनरेट कर निकाल लिया। इसकी शिकायत अशोक सिंह ने तत्काल बैंक में अपने साथी शरद सिंह एवं दीपनारायण सिंह के माध्यम से करवाई गई। दोनों ने लेनेदेन को सीज करने की मांग बैंक से की थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

लेनदेन में बैंक को फोन लगाकर खाताधारक से बात करनी थी

पीड़ित की तरफ से आवेदकों ने खाता क्रमांक पर रोक लगाकर उक्त खाते के विनिमय को भी तत्काल बंद कराने को कहा गया, किन्तु उक्त दोनों बैंकों के प्रबंधन द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बचत खाते से एटीएम द्वारा दैनिक निनिमय की सीमा तथा लेन देन की सीमा पर दो लाख से अधिक के लेनदेन में बैंक को फोन लगाकर खाताधारक से बात करनी थी।

आइडीबीआई और कोटक महिन्द्रा बैंक खाते में भेजी गई रकम

शिकायत जांच पर आनलाइन ट्रांजेक्शन राशि पांच लाख रुपये आइडीबीआई बैंक के खाता में एवं दो लाख रुपये कोटक महिन्द्रा बैंक खाते में भेजा गया। जिसकी जानकारी केाटिक महेन्द्रा बैंक से जानकारी प्राप्त की गई खाता धारक का नाम मधुसूदनपुर, ताली जमताला रोड़ साउथ 24 परगना वेस्ट वंगाल है जो सात लाख रुपये की आनलाइन ठगी की है। जांच पर थाना गोराबजार में अज्ञात पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.