ब्रेकिंग
अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस का क्या है कनेक्शन? साइबर सेल में हो रही थी कप्तान की मॉन... हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बनेगी महाय... ग्रेटर नोएडा: तस्करी के हथियारों से बनाते थे रील…रंगदारी-फायरिंग में भी इस्तेमाल, दो अरेस्ट मुंबई में हिंदुओं की आबादी 54% रह जाएगी…रोहिंग्याओं पर निशाना साध बीजेपी नेता का बयान दिल्ली में 10 हजार मार्शल्स को फिर से मिलेगा रोजगार, CM आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान न्याय मिलेगा, अत्याचार खत्म होगा…कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा बीजेपी ने झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया: हेमंत सोरेन बिहार: मुजफ्फरपुर में चाचा-भतीजे की हत्या, सीने-सिर में मारी गोली; घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत अखिलेश ने नोटबंदी को बताया स्लो पॉइजन, बीजेपी बोली- लगता है उन्हें बड़ा नुकसान हुआ

दिल-दिमाग से CM आवास के नक्शे तक…बुलडोजर पर सीएम योगी-अखिलेश में घमासान

बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है. बुलडोजर एक्शन को लेकर दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है. सबसे पहले अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर बयान दिया, जिस पर सीएम योगी ने पलटवार किया. सीएम के पलटवार के बाद अखिलेश ने कहा कि क्या सीएम के आवास का नक्शा पास है. अगर है तो कागज दिखाएं. यूपी में जिनसे बदला लेना है उन पर बुलडोजर चलवा दिया.

अखिलेश यादव ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बुलडोजर असंवैधानिक है, तो क्या वे इस पर माफी मांगेंगे. बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है. वह स्टीयरिंग से चलता है. यूपी की जनता कब स्टीयरिंग बदल दे या फिर दिल्ली वाले बदल दें. सीएम योगी आदित्यनाथ न खुद सोते हैं और न ही अफसरों को सोने देते हैं.

सपा प्रमुख ने कहा कि जहां तक माफिया की बात है, किसी और को भी माफिया कहा जाता था. जो बात ये कहते हैं कि 2017 से पहले लूट थी, तो क्या सीएम भी लूट में शामिल थे. 2027 में सपा सरकार आने के बाद गोरखपुर की तरफ बुलडोजर का मोड़ देंगे वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने इसमें क्या गलत बोला है. ये कौन तय करता है कि बुलडोजर कहां चलेगा? याद होगा कि बिना नक्शा पास किए होटल में आग लग गई थी. तब सीएम ने कहा था बुलडोजर चलेगा. क्या बुलडोजर की चाभी खो गई, क्यों नहीं चलाया, लखनऊ में अवैध निर्माण पर क्यों नहीं चलाते हैं?

यूपी सीएम ने अखिलेश पर पलटवार में क्या कहा?

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर का जिक्र किया और कहा कि इसे चलाने के लिए दिल और दिमाग की जरूरत होती है. बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है. पिछली सरकारें दंगाइयों के आगे नतमस्तक हो जाती थीं, लेकिन अब समय बदल चुका है. आज ये लोग फिर से अपना रंग रोगन बदलकर, नए रूप में आपके सामने प्रदेश की जनता को, गुमराह करने के लिए फिर से आना चाहते हैं, बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते. सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब इस मामले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट कड़ी टिप्पणी कर चुका है और बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठा चुका है.

‘विशेष जाति और मजहब के लोगों को पोस्टिंग’

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में विशेष जाति और मजहब के लोगों को पोस्टिंग दी जा रही है. लोकतंत्र का क्या ही हाल कर दिया है. महिला अपराध की घटनाएं सबसे अधिक यहां यूपी में हो रही हैं. बीएचयू जैसी घटना के अपराधियों का स्वागत किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जोगी पार्टी कर दें.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.