ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

अवैध निर्माण को गिरा दिया जाना चाहिए… संजौली मस्जिद पर हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह का ओवैसी को जवाब

हिमाचल प्रदेश के शिमला में संजौली मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मस्जिद को गिराने की मांग उठ रही है. इसको लेकर हिंदू संगठनों ने आवाज बुलंद कर रखी है. इस बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, क्या हिमाचल की सरकार बीजेपी की है या कांग्रेस की? हिमाचल की ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत ही नफरत है.

उनके बयान के बाद हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी वरिष्ठ नेता हैं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य में सभी समुदायों के लोग पीढ़ियों से शांतिपूर्वक रहे हैं. अवैध को अवैध ही माना जाएगा. हमारा कहना है, अगर कोई निर्माण अवैध है, चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, उसे गिरा दिया जाना चाहिए.

यह पूरे देश के लिए चिंता की बात

उन्होंने कहा कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में बिजनेस या अन्य उद्देश्य से आते हैं, उन्हें जांच और सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए. बांग्लादेश से लोग आ रहे हैं. यह पूरे देश के लिए चिंता की बात है. हमें इस पर नजर रखने की जरूरत है. ओवैसी एक विशेष समुदाय की राजनीति करते हैं. कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

मस्जिद गिराने की मांग

शिमला में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने विधानसभा के पास चौड़ा मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. संजौली की मस्जिद गिराने की मांग की. देव भूमि क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने लोगों से इकट्ठा होने के लिए कहा. एक सितंबर को मलाणा क्षेत्र में एक व्यवसायी पर कथित तौर पर मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया था. इसके बाद गुरुवार को यह प्रदर्शन हुआ. लोग संजौली के बाहर मलाणा क्षेत्र में जमा हुए और मस्जिद गिराने की मांग की.

सभी लोगों को समान अधिकार

रुमित का कहना है कि बड़ी संख्या में बाहरी लोग हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. ऐसे लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए. उनके बिजनेस की भी जांच की जाए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बुधवार को फोन पर बात हुई थी. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं, सीएम सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी लोगों के अधिकार समान हैं. वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. शांतिपूर्ण विरोध से कोई दिक्कत नहीं. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.