ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

सांवलिया सेठ मंदिर की पार्किंग में सो रहे 9 श्रद्धालुओं को कार ने कुचला, 5 की हालत गंभीर

राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को एक कार ने कुचल दिया. कार जैसी ही पार्किंग में सो रहे लोगों पर चढ़ी, वैसे ही चीख-पुकार मच गई. इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच घायलों को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया.

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ का मंदिर है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. राजस्थान ही नहीं गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के लोग सांवलिया सेठ पहुंचते हैं और दर्शन करते हैं. सांवलिया सेठ के यहां मध्य प्रदेश के कुछ लोग गुरुवार देर रात दर्शन करने पहुंचे, लेकिन तब तक मंदिर बंद हो गया था. उस समय वह सभी लोग पास में ही बने पार्किंग एरिया में ही सो गए.

घायलों को चित्तौड़गढ़ किया रेफर

सुबह तीन के करीब एक कार तेज रफ्तार से आई और सभी श्रद्धालुओं पर चढ़ गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई और पूरी पार्किंग में चीख-पुकार मचने के बाद भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद लोगों ने पहले तो कार चालक की जमकर पिटाई की. बाद में लोगों की भीड़ ने सभी घायलों को मंडफिया अस्पताल में पहुंचाया, जहां से चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, पांच लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया.

इंदौर के रहने वाले हैं युवक

जानकारी के अनुसार, सांवलिया सेठ में मध्य प्रदेश इंदौर निवासी युवक दर्शन करने आए थे. सभी लोग सुरसुरा तेजाजी महाराज की ज्योत लेने जा रहे थे. इंदौर से निकलने के बाद पशुपतिनाथ मंदसौर के दर्शन के बाद सांवलिया जी पहुंचे थे. वहीं, देर रात होने के कारण वह सभी पार्किंग एरिया में सो गए थे, लेकिन तेज रफ्तार कार चढ़ने से संदीप, धीरज, गोकुल, नारायण, कुलदीप, रोहन और संजय घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.