ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

घटिया मटेरियल, जलभराव या ट्रक की टक्कर… लखनऊ हादसे की वो 7 वजहें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम बिल्डिंग के ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे की सूचना मिलने पर 100 से ज्यादा संख्या में NDRFऔर SDRF की टीमों के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे वाले स्थल पर मलबा इतना ज्यादा था कि लोगों को उससे बाहर निकालना काफी मुश्किल था. मौके पर पहुंची टीमों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए उससे सटी हुई बिल्डिंग की दीवार काटी, उसके बाद लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं इस हादसे का शिकार हुए लोगों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. 2016 में बनाई गई ये बिल्डिंग अचानक से क्यों गिर गई, इसकी कुछ वजहें हैं, जिनकी तलाश और जांच की जा रही है. क्या बिल्डिंग को बनाने के समय लापरवाही बरती गई थी? या फिर उसे बनाने के दौरान जिन सामाग्रियों का इस्तेमाल किया गया वो सही नहीं थीं?

बिल्डिंग गिरने की हो सकती हैं ये बड़ी वजहें

  • बिल्डिंग गिरने की सबसे बड़ी वजह निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल भी बताया जा रहा है.
  • बिल्डिंग निर्माण के दौरान सही इंजिनियरिंग न होना भी बड़ी वजह मानी जा रही है.
  • ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में चारों तरफ जर्जर सड़के हैं, बिल्डिंग के आस-पास भी मिट्टी की सड़क थी, जहां पर हमेशा जलभराव बना रहता है. पानी की वजह से नींव का कमजोर होना भी एक बड़ी वजह हो सकती है.
  • ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रकों का आवागमन होता है. यहां मौजूद बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के अंदर ट्रक आते-जाते हैं. घायलों के मुताबिक, बिल्डिंग गिरने से पहले उन्हें बहुत तेज आवाज आई. संभवतः वह ट्रक की टक्कर भी हो सकती है और हादसे के वक्त एक ट्रक भी वहां मौजूद था, जो बिल्डिंग की जद में आ गया और धराशाई हो गया.
  • एलडीए के मुताबिक, यह बिल्डिंग नक्शा पास कराकर बनाई गई ऐसे में ये अवैध भी नहीं है. बिल्डिंग में बेसमेंट भी मौजूद नहीं था, ना ही कोई भूकंप आया, ना किसी तरीके की खुदाई हो रही थी और ना ही आसपास कोई निर्माण हो रहा था. उसके बाद भी बिल्डिंग का गिरना संदेह पैदा करता है.
  • स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां यह बिल्डिंग मौजूद है वहां पहले कभी गहरा गड्ढा हुआ करता था, जिसमें अक्सर पानी भरा रहता था. मिट्टी डालकर बराबर करके बिल्डिंग बनाई गई, लेकिन लंबे समय तक पानी भरे रहने के चलते निर्माण के समय नींव कमजोर रह गई होगी.
  • लोगों के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिल्डिंग के अंदर मौजूद पिलर पर एक ट्रक जाकर टकराया, जिसके बाद आस-पास की दीवारों पर क्रैक आ गया. पॉपुलर लगातार कमजोर पड़ता गया, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. बिल्डिंग गिरने की ये भी बड़ी वजह हो सकती.

8 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

इस हादसे के पीछे की वजहें वाकई में जांच का विषय हैं. 8 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? रोते-बिलखते परिजनों के दुख और उनके अपनों को उसने दूर करने की जिम्मेदारी किसकी है? अगर इस बिल्डिंग के खंभे में दरार थी तो उसे पहले से ठीक क्यों नहीं कराया गया? इस हादसे के बाद ऐसे बहुत से सवाल परेशान करने वाले हैं. ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.