ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

स्थापना से पहले बीच सड़क पर गिरी 22 फीट की गणेश प्रतिमा, मची चीख पुकार, कई घायल

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक विशाल श्री गणेश प्रतिमा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि सड़क पर गड्डों की वजह से रथ का पहिया अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार प्रतिमा गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश की मोहन यादव सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोग शात हुए।

ग्वालियर में शिंदे की छावनी स्थित खल्लासी पुरा के युवाओं की टोली हर वर्ष गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना करती है। इस बार खल्लासीपुरा में 22 फिट की श्री गणेश जी की प्रतिमा सहित 11 – 11 फिट की माता ऋद्धि- सिद्धि की प्रतिमा की स्थापना की जानी थी। शनिवार को स्थानीय युवा बड़ी तादात में प्रतिमा लेने जीवाजीगंज पहुंचे थे।

खल्लासीपुरा श्री गणेश प्रतिमा स्थापना समिति के पदाधिकारी ऋतिक गोयल ने बताया कि सड़क पर बहुत गड्ढे थे। ऐसे में 20 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी प्रतिमा आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच सकी। ऋतिक बताते हैं कि बड़ी संख्या में वॉलिंटियर की मौजूदगी में और एक क्रेन की मदद से श्रीजी की प्रतिमा को काफी मशक्कत के बाद रथ पर सवार कराकर लाया जा रहा था। लेकिन खल्लासीपुरा से करीबन 150 मीटर की दूरी पर रथ का पहिया एक गड्डे चला गया, जिससे चलते विशालकाय प्रतिमा सड़क पर गिरकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। नाराज लोग नगर निगम अधिकारियों को कोस रहे थे। उनका आरोप है कि इस हादसे के लिए नगर निगम जिम्मेदार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मय बल के मौके पर पहुंच गए। हालात को काबू में करने के लिए कई दफा पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किए। हादसे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें प्रतिमा अनियंत्रित होकर गिरती हुई देखी जा रही है। इस हादसे में एक महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित होती देख क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाराज लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने नाराज लोगों को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के अवशेषों को ससम्मान ले जाया जाएगा। तब जाकर कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद मौके पर जेसीबी और एक विशेष वाहन बुलवाया गया। पूरे विधि विधान से जेसीबी की सहायता से प्रतिमा के अवशेषों को एकत्र करके विशेष वाहन से सुरक्षित ले जाया गया। इस दौरान श्रीजी भक्त जय जय श्री राम और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.