ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

सरकार की तरफ से आई बड़ी खबर, सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के कारण सरकारी तेल कंपनियों को काफी फायदा हुआ है. ये कंपनियां बाजार के 90% हिस्से पर हावी हैं. सरकार ने तीन प्रमुख सरकारी कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को आम चुनाव से ठीक पहले 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी करने का निर्देश दिया था. अब कहा जा रहा है कि एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. आइए समझते हैं कि यह कैसे संभव हो सकेगा.

2010 से ही लागू है ये नियम

पेट्रोल की कीमत को 2010 में वैश्विक बाजार की कीमतों से जोड़कर नियंत्रणमुक्त किया गया था, और 2014 में डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्त किया गया था. कई राज्यों में भारतीय अभी भी पेट्रोल के लिए 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक का भुगतान कर रहे हैं, जबकि डीजल की कीमतें 90 रुपए प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई हैं. ईंधन का परिवहन से लेकर खाना पकाने तक के व्यापक उपयोग के लिए महंगाई के दबाव पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, जबकि टायर से लेकर विमानन तक कई उद्योग भी इस पर निर्भर हैं.

ये है भारत का प्लान

रॉयटर्स के अनुसार, सचिव ने कहा कि ओपेक से भारत यह भी चाहता है कि तेल उत्पादन बढ़ाया जाए, क्योंकि भारत जैसे देश हैं, जहां ईंधन की मांग बढ़ रही है. पिछले सप्ताह, ओपेक+, जो पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और रूस के नेतृत्व वाले सहयोगियों से बना है, उसने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अक्टूबर और नवंबर के लिए नियोजित तेल उत्पादन वृद्धि को स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की. भारत जो वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है, अपनी तेल आवश्यकताओं के 87% से अधिक के लिए विदेशी स्रोतों पर निर्भर करता है. सचिव ने कहा कि भारतीय कंपनियां रूस सहित सबसे अधिक लागत प्रभावी आपूर्तिकर्ताओं से कच्चे तेल की खरीद को अधिकतम करने के लिए तैयार हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.