ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल दिल्ली के करोलबाग में दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत; कई और के दबे होने की आशंका वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए क्या थीं कोविंद कमेटी की सिफारिशें? मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर भोपाल में IT टेक्नीशियन कासिम बना हैवान, 3 साल की मासूम से किया रेप; स्कूल में हंगामा 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश गठबंधन की नहीं, ठगबंधन की है सरकार… केंद्र के 100 दिन पूरे होने पर खरगे का तंज बहराइच: आखिर दिख ही गया छठा आदमखोर भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था, ड्रोन कैमरे में आया नजर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, मुफ्त बिजली और OPS…हरियाणा के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला '7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को...

नवदीप सिंह की इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे PM मोदी, इस Video ने फैंस का जीता दिल

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी खास रहा. इसमें भारत ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए, जो अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है. भारत का नाम रोशन करके देश लौटे इन खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने खास मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह के लिए ऐसा कुछ किया जो अब काफी वायरल हो रहा है.

नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठे PM मोदी

पीएम मोदी और नवदीप सिंह की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. छोटे कद के नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है और वह PM मोदी के लिए एक कैप लेकर आए थे. वह खुद पीएम मोदी को कैप पहनना चाहते थे. ऐसे में पीएम मोदी उनकी इच्छा पूरी करने के लिए जमीन पर बैठे गए और फिर नवदीप ने उन्हें कैप पहनाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने नवदीप सिंह को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

पीएम मोदी ने वायरल वीडियो पर पूछा सवाल

नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में मेडल जीतने के बाद काफी एग्रेशन दिखाया था. उन्होंने बहुत ही एग्रेसिव तरीके से अपना जश्न मनाया था. पीएम मोदी ने भी उनके इस गुस्से के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अपना वीडियो देखा, सब लोग डरते हैं.’ ये सुनने के बाद नवदीप सिंह भी हंसे लगे और उन्होंने कहा कि जोश-जोश में ऐसा हुआ. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जाहिर की जिसे पीएम ने भी माना और उनके लिए जमीन पर बैठ गए. इसके बाद नवदीप सिंह ने अपने थ्रोइंग आर्म पर उनसे ऑटोग्राफ भी लिया.

बता दें, पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका था. वहीं, ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया. जिसके चलते नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिला. पिछली बार वह चौथे स्थान पर रहे थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.