अमेरिका से आई एक खबर और भारत में सोने-चांदी के रेट में रिकॉर्ड उछाल, अब इतना हो गया दाम
अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती के संकेत की खबर का असर भारत में सोने के दाम पर दिखा. भारत में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है. कमोडिटी बाजार में भी जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है. दो दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था और कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वायदा बाजार में भी इसमें तगड़ी तेजी दर्ज हो रही है. ऐसे में सोना खरीदने से पहले आपको आज का रेट जरूर चेक कर लेना चाहिए.
क्या है सोने चांदी का हाल?
आज सुबह वायदा बाजार में सोना 396 रुपये (0.54%) की तेजी लेकर 73,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जोकि कल 72,824 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 560 रुपये (0.64%) की तेजी लेकर 87,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी, इसका कल का क्लोजिंग भाव 87,095 रुपये था.
राजधानी में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 87,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर को छू गई. बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत बृहस्पतिवार को 2,000 रुपये की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्चस्तर 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
चांदी का हाल
इसके साथ ही पिछले तीन सत्रों में चांदी की कीमतों में 3,,200 रुपये से अधिक की मजबूती आई है. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 250 रुपये की गिरावट के साथ 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसका पिछला बंद भाव 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था. कारोबारियों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक उठाव के कारण चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती का रुख जारी रहा, जिससे चांदी की कीमतों में उछाल आया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.