ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

संभल जाएं, अगर जीवन में नहीं सुधारी ये 4 बातें तो पटरी से उतर सकता है वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. इसमें तालमेल की बहुत जरूरत होती है. इसलिए अगर आपकी नई शादी हुई है या फिर होने वाली है तो कुछ बातों का ध्यान आपको जरूर रख लेना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी मैरिज लाइफ की छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर जाते हैं. इसका भी खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. हो सकता है कि आपके स्वभाव में ही ऐसी कुछ खामियां हों जिन्हें आप नोटिस न कर पा रहे हों लेकिन इसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में इसका असर पड़ रहा हो. ऐसे में बता रहे हैं शादी के दौरान की उन बातों के बारे में जिन्हें आप को भूल कर भी नहीं दोहराना चाहिए और हमेशा के लिए त्याग देनी चाहिए. इससे न तो सिर्फ आपके शादीशुदा जीवन में ही निखार आएगा बल्कि और लोगों के साथ भी आपके रिश्ते सुधरेंगे.

गोपनियता

पति-पत्नी के रिश्ते में गोपनियता बहुत जरूरी है. एक पति-पत्नी को अपने बीच की बातें अपने बीच तक ही रखनी चाहिए और इसे किसी भी तरह से तीसरे तक नहीं पहुंचने देना चाहिए ऐसा करना भी सही नहीं होता है और इससे रिश्ते के बीच की विश्वसनियता खत्म होती है. साथ ही इससे मिसअंडरस्टेंडिंग भी आती है.

झूठ

ये एक चीज ऐसी है तो पति-पत्नी क्या बल्कि किसी भी रिश्ते को तार-तार कर सकते हैं. कोई भी रिश्ता झूठ पर टिका होता है. अगर आपके रिश्ते में झूठ है तो फिर उस रिश्ते का कोई बेस नहीं है और उस रिश्ते की इमारत कभी भी तार-तार हो सकती है. इसलिए आचार्य चाणक्य ने इस बात पर बहुत जोर दिया है कि आखिर कैसे झूठ का सहारा लेना हर मामले में दुखद ही साबित होता है.

खर्च

पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा पैसों का भी हिसाब क्लियर होना चाहिए. आज के दौर में महिलाएं भी कमाती हैं और पुरुष भी. पहले के समय में दोनों की भूमिकाएं जरा अलग-अलग थीं. लेकिन आज ऐसा नहीं है. अब तो कपल्स अर्निंग होते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि पैसों के मामले में दोनों मिलकर फैसला लें. बचत-खर्च और इन्वेस्टमेंट के बारे में मिलकर फैसला लें और एक दूसरे की फाइनेंसियल कंडीशन के प्रति सजग रहें. इसके अलावा व्यर्थ के खर्च से बचें. क्योंकि पैसों के आभाव की वजह से ही कई रिश्तों में दरारें आ जाती हैं.

नशा

इंसान के लिए नशा शारीरिक रूप से तो हानिकारक है ही, साथ ही ये इंसान को मानसिक और सामाजिक तौर पर भी काफी कमजोर बना देता है. नशा करने वाले लोगों का जीवन कभी भी पटरी पर नहीं लौट पाता है. ऐसे में चाहें पति हो या फिर पत्नी, अगर वो किसी भी तरह का नशा कर रही है तो उसे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे करने से बचें और उचित तो यही होगा कि पूरी तरह से दूरी बना लें. कई सर्वे में तो ऐसा खुलासा भी हो चुका है कि नशा ही सबसे ज्यादा रिश्तों के टूटने का कारण माना जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.