ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

UPI Lite में आने वाला है ये मजेदार फीचर, इससे कई झंझटों से मिलेगी राहत

UPI Lite: यूपीआई लाइट के आने के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काफी आसान हो गया है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए यूपीआई में कई नए फीचर्स ऐड करता रहता है.

अब एक बार फिर NPCI यूपीआई लाइट में एक नया फीचर एडऑन करने जा रहा है, जिसके बाद यूपीआई लाइट के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले यूजर्स को कई ऐसे झंझटों से राहत मिलने वाली है, जो उनको ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में दिक्कत करते हैं.

यूपीआई लाइट में मिलते हैं ये फीचर

यूपीआई के लाइट वर्जन को यूपीआई लाइट कहते हैं जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह एक ऑन डिवाइस वॉलेट फीचर है जिसमें आप छोटी राशि को बिना इंटरनेट के भी रियल टाइम में ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई लाइट का इस्तेमाल भीम और पेटीएम पर किया जा सकता है. फिलहाल कुल आठ बैंकों में यूपीआई लाइट फीचर के यूज की परमिशन मिलती है. वहीं आप यूपीआई लाइट के जरिए 24 घंटे में 4000 रुपये तक की लेनदेन की जा सकती है. लेनदेन की संख्या की लिमिट तय नहीं की गई है.

यूपीआई के पेमेंट पर आपको 6 या 4 डिजिट की जरूरत पड़ती है, यूपीआई लाइट में बिना पिन के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.यूपीआई के जरिए आप पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं, लेकिन यूपीआई लाइट में केवल पैसे डेबिट करने की परमिशन मिलती है.

यूपीआई लाइट में एडऑन होगा ये फीचर

31 अक्टूबर से यूपीआई लाइट में टॉप अप फीचर यूपीआई लाइट फीचर्स में यूजर्स को ऑटो टॉप-अप की सुविधा मिलने जा रही है. इससे यूजर्स को बार-बार अपने अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. एनपीसीआई के सर्कुलर के मुताबिक, 31 अक्टूबर से यूजर्स राशि दोबारा जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का उपयोग कर सकेंगे. यूजर्स द्वारा चुनी गई राशि से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक ही खाते से यूपीआई लाइट में लोड हो जाएगा. इसका उद्देश्य किसी भी समय यूजर्स को अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में 2000 रुपए तक लोड करने और यूपीआई पिन के बिना वॉलेट से 500 रुपए तक का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करना है. हालांकि, यूजर्स किसी भी समय ऑटो टॉप- अप ऑप्शन को बंद करने में भी सक्षम होंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.