ब्रेकिंग
50-60 साल बाद बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे… BJP सांसद को क्यों कहना पड़ा ऐसा? जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2 जवान घायल महाराष्ट्र में अमित शाह का बड़ा बयान- चुनाव बाद तय करेंगे मुख्यमंत्री, शरद पवार को नहीं देंगे मौका अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस का क्या है कनेक्शन? साइबर सेल में हो रही थी कप्तान की मॉन... हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बनेगी महाय... ग्रेटर नोएडा: तस्करी के हथियारों से बनाते थे रील…रंगदारी-फायरिंग में भी इस्तेमाल, दो अरेस्ट मुंबई में हिंदुओं की आबादी 54% रह जाएगी…रोहिंग्याओं पर निशाना साध बीजेपी नेता का बयान दिल्ली में 10 हजार मार्शल्स को फिर से मिलेगा रोजगार, CM आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान न्याय मिलेगा, अत्याचार खत्म होगा…कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा बीजेपी ने झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया: हेमंत सोरेन

ग्वालियर चंबल में चलेगा तेज वर्षा का दौर 16 से होगी शुरूआत

ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले दिनों शहर में वर्षा के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। 98 साल बाद शहर में ऐसी वर्षा का दौर देखा गया। सीजन की कुल वर्षा भी 1045 मिमी हो चुकी है। इससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई। आने वाले सप्ताह में फिर से ऐसी ही तीव्र वर्षा का दौर चलेगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में फिर एक तीव्र कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होकर शहर के नजदीक से गुजरेगा।

ये कम दबाव का क्षेत्र झांसी-गुना होते हुए आगे बढ़ जाएगा। ऐसे में इस दौरान फिर से तेज वर्षा का क्रम शुरू हो जाएगा। इसकी शुरूआत आगाी 16 सितंबर से होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में शहर का मौसम फिर से खुशनुमा हो जाएगा और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान

  • 15 सितंबर: आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।
  • 16 सितंबर: तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से बादलों की मौजूदगी रहेगी। तेज वर्षा की संभावना है।
  • 17 सितंबर: कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव कम होने से हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
  • 18 सितंबर: कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव समाप्त होगा। हालांकि आसमान में बादलों की मौजूदगी रहेगी।
  • 19 सितंबर: सिस्टम का प्रभाव खत्म होने के बाद आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिलेगी। तापमान में बढ़ोतरी होगी।
  • 20 सितंबर: अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा। रात के तापमान में गिरावट होगी।
  • 21 सितंबर: आसमान साफ रहेगा। धूप खिलने से तापमान 32 से 33 डिसे के आसपास रहेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.