ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल दिल्ली के करोलबाग में दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत; कई और के दबे होने की आशंका वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए क्या थीं कोविंद कमेटी की सिफारिशें? मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर भोपाल में IT टेक्नीशियन कासिम बना हैवान, 3 साल की मासूम से किया रेप; स्कूल में हंगामा 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश गठबंधन की नहीं, ठगबंधन की है सरकार… केंद्र के 100 दिन पूरे होने पर खरगे का तंज बहराइच: आखिर दिख ही गया छठा आदमखोर भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था, ड्रोन कैमरे में आया नजर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, मुफ्त बिजली और OPS…हरियाणा के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला '7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को...

ताजमहल के परिसर में पेशाब करने पर बवाल, हिंदू संगठनों में आक्रोश, पवित्र करने गाय का गोबर-गंगा जल लेकर पहुंचा शख्स

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल में एक दिन पहले 2 पर्यटकों के पेशाब करने का वीडियो सामने आया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. ताजमहल में पेशाब करने के बाद हिंदूवादी संगठन के नेता ताजमहल को शुद्ध करने के लिए पहुंचे. हिंदूवादी महासभा के प्रदेश संयोजक गोपाल चाहर हाथ में गाय का गोबर और गंगाजल लेकर ताजमहल के पास पहुंच गए, जहां पश्चिमी गेट पर तैनात पुलिस फोर्स ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया.

हिंदूवादी संगठन से जुड़े एक शख्स ने कहा कि सीआईएसएफ और पुरातत्व विभाग की निगरानी में रहने के बावजूद भी पर्यटकों ने यहां पेशाब कैसे कर दिया. इनपर सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. ये पुरातन संस्कृति का केंद्र शिव मंदिर है, यहां लोगों ने सनातन संस्कृति पर प्रहार किया है और उसके आत्मविश्वास को चोट पहुंचाया है.

हम अंदर जाएंगे या हमें जेल भेज दें

गाय का गोबर और गंगाजल लेकर हिंदूवादी संगठन के नेता जिद पर अड़ गए. उन्होंने कहा कि उन्हें ताजमहल को पवित्र करने के लिए उसके अंदर जाने दिया जाए. अगर ऐसा नहीं करने दिया जाएगा तो फिर उन सभी को जेल भेज दिया जाए. एक हिंदूवादी कार्यकर्ता ने कहा कि ये सनातन का केंद्र स्थल है, यहां भगवान की पूजा हुआ करती थी और यह एक शिव मंदिर है.

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने कहा कि मैं पूरे क्षेत्र को गंगाजल से पवित्र करूंगा. यह एक शिव मंदिर और यहां ऐसा करना हमारा अधिकार है, इसलिए ताजमहल के अंदर मुझे जाने दिया जाए. उसने कहा कि ताजमहल को पवित्र करने में कौन सी अव्यवस्था फैल रही है. हमें हमारे अधिकार से वंचित किया जा रहा है. हम अंदर गंगाजल से पूरे श्रेत्र को पवित्र करने के लिए जाएंगे. अगर हमें अंदर नहीं जाने दिया जाएगा तो जेल भेज दिया जाए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.