ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत; 2 घायल दिल्ली के करोलबाग में दर्दनाक हादसा, मकान ढहने से 3 लोगों की मौत; कई और के दबे होने की आशंका वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए क्या थीं कोविंद कमेटी की सिफारिशें? मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर भोपाल में IT टेक्नीशियन कासिम बना हैवान, 3 साल की मासूम से किया रेप; स्कूल में हंगामा 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी, LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश गठबंधन की नहीं, ठगबंधन की है सरकार… केंद्र के 100 दिन पूरे होने पर खरगे का तंज बहराइच: आखिर दिख ही गया छठा आदमखोर भेड़िया, गन्ने के खेत में छिपा था, ड्रोन कैमरे में आया नजर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये, मुफ्त बिजली और OPS…हरियाणा के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला '7 वादे-पक्के इरादे' के साथ जारी हुआ कांग्रेस का गारंटी पत्र, युवाओं-महिलाओं-किसानों समेत हर वर्ग को...

गौतम गंभीर दोस्त नहीं था, हम एक ही चीज के लिए लड़ते थे, आकाश चोपड़ा ने बयां किया बीते दिनों का हाल

आकाश चोपड़ा ने अपने बीते दिनों का हाल बयां किया है. ऐसा करते हुए उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर काफी सारी बातें शेयर की हैं. इसमें गौतम गंभीर से उनके रिश्ते कैसे थे? गौतम गंभीर का स्वभाव कैसा था? क्रिकेट को लेकर गंभीर का अप्रोच कैसा था? ऐसे तमाम पहलुओं पर आकाश चोपड़ा ने बात की है. आकाश चोपड़ा ने ये सारी बातें बताते हुए जो सबसे चौंकाने वाली बात कही वो ये कि गौतम गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. उन्होंने ये सारी बातें राज शमानी के यू-ट्यूब पॉडकास्ट पर शेयर की.

आज भले ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं और आकाश चोपड़ा भी हिंदी कमेंट्री का सबसे चर्चित चेहरा है. लेकिन, इनके क्रिकेट की शुरुआत लगभग साथ-साथ ही हुई थी. आकाश और गंभीर दोनों दिल्ली क्रिकेट से तो आते ही थे, इसके अलावा एक समानता ये भी थी कि दोनों ही ओपनर थे. दोनों के बीच यही समानता उनके बीच की प्रतिद्वन्दिता या लड़ाई की जड़ थी, जिसका इल्म आकाश चोपड़ा की कही बातों से भी होता है.

गौतम गंभीर कभी दोस्त नहीं थे- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने और गंभीर ने जब खेलना शुरू किया था, तभी से दोनों प्रतिद्वन्दी थी. उन्होंने माना कि ईमानदारी से कहूं तो गंभीर कभी दोस्त था ही नहीं. हम प्रतिद्वन्दी थे जो टीम इंडिया में एक ही जगह के लिए लड़ रहे थे और वो थी ओपनिंग.

दिल का अच्छा और क्रिकेट को लेकर जुनूनी गंभीर

आकाश चोपड़ा ने हालांकि गंभीर के नेचर और क्रिकेट को लेकर उनके जुनून की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो एक जुझारू, मेहनती और अपने खेल को लेकर सीरियस रहने वाला इंसान है. वो दिल का अच्छा और सच्चा भी है. जिस तरह के अमीर परिवार से गंभीर आते हैं, वैसे घरों के लड़कों को उतनी मेहनत करते देखना हैरान करता था. गंभीर पूरा दिन ग्राउंड पर बिताता था.

आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर का करियर

आकाश चोपड़ा ने गंभीर के जिस जुनून और मेहनत का बखान किया उसका उन्हें इनाम भी मिला. यही वजह है कि भारत के लिए तो ये दोनों खेले जिनके बीच प्रतिद्वन्दिता थी लेकिन जो लंबे समय तक टिककर खेला वो रहे गौतम गंभीर. आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए सिर्फ 10 टेस्ट खेले. वहीं गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 T20I खेले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.