कवर्धा: पेड़ पर लटकी लाश देख बौखलाए, शक में एक घर में लगाई आग, युवक जिंदा जला; 3 लोग झुलसे
छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री के जिले में फिर बड़ी घटना सामने आई है. कवर्धा के लोहरदीह गांव में हिंसक भीड़ ने एक परिवार के लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की. परिवार के तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक शख्स जिंदा जल गया. घर के अंदर से बचाने-बचाने की चीखें सुनाई देने लगीं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है, ताकि तनाव के इस माहौल में फिर से इस तरह की अनहोनी को होने से रोका जा सके. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में लिया है. दरअसल, एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से दूसरे पक्ष के लोग काफी गुस्सा हो गए, जिसके बाद उनके घर में आग लगाकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की.
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
गांव में जमीन के लिए दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों में काफी झगड़ा हुआ. इस विवाद के बाद जमकर बवाल भी हुआ. विवाद के बीच में ही एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. युवक का शव पेड़ पर मिलने से दूसरे गुट के लोगों के बीच भड़क गया. गांव के लोगों का आरोप है कि हमारे गांव के युवक की हत्या दूसरे पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट गया.
एक घर के चार लोगों को बनाया बंदी
गांव के दूसरे पक्ष के लोगों कुछ लोगों ने 4 लोगों को घर के अंदर बंधक बना लिया और आग लगा दिया. इस भयंकर आग से आग से 3 लोगों को बचाया लिया गया, लेकिन एक शख्स की आग में झुलसकर मौत हो गई. इस घटना के बाद डर का माहौल है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.