ब्रेकिंग
अलकायदा के ट्रेनिंग सेंटर से भिवाड़ी पुलिस का क्या है कनेक्शन? साइबर सेल में हो रही थी कप्तान की मॉन... हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…नांदेड़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में बनेगी महाय... ग्रेटर नोएडा: तस्करी के हथियारों से बनाते थे रील…रंगदारी-फायरिंग में भी इस्तेमाल, दो अरेस्ट मुंबई में हिंदुओं की आबादी 54% रह जाएगी…रोहिंग्याओं पर निशाना साध बीजेपी नेता का बयान दिल्ली में 10 हजार मार्शल्स को फिर से मिलेगा रोजगार, CM आतिशी ने कर दिया बड़ा ऐलान न्याय मिलेगा, अत्याचार खत्म होगा…कार्यकर्ता की हत्या पर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा बीजेपी ने झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया: हेमंत सोरेन बिहार: मुजफ्फरपुर में चाचा-भतीजे की हत्या, सीने-सिर में मारी गोली; घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, कार ने ट्रेलर में मारी जोरदार टक्कर, तीन की मौत अखिलेश ने नोटबंदी को बताया स्लो पॉइजन, बीजेपी बोली- लगता है उन्हें बड़ा नुकसान हुआ

’50 हजार लिए फिर भी शनिदेव ने नहीं की बात’, नाराज युवक ने तोड़ दिया उनका वाहन गरुड़, पूछा- अब घर कैसे जाओगे

मध्य प्रदेश इंदौरसे लगते बाणगंगा में एक अजीब घटनाक्रम देखने को मिला है. यहां एक युवक ने शनिदेव के मंदिर में 50 हजार रुपये दान किए और काफी देर तक इंतजार करता रहा कि शनिदेव उससे बात करेंगे. वहीं, जब काफी समय तक शनिदेव ने उससे बात नहीं की तो युवक ने गुस्से में आकर शनिदेव की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की और उनके वाहन गरुड़ को तोड़ दिया. इसके बाद पूछा कि अब घर कैसे जाओगे. इधर मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की खबर से मौके पर हंगामा मच गया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि शनिदेव ने दान में उससे पचास हजार रुपए लेकर भी चुप रहे. जब उन्होंने काफी समय बाद भी उससे बात नहीं की तो उसे गुस्सा आ गया. उसने भी तय कर लिया कि बिना बात किए वह शिनदेव को घर नहीं जाने देगा. इसलिए उसने उनके वाहन गरुड़ को तोड़ दिया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस से भी पूछा कि ‘बताओ, ये अब घर कैसे जाएंगे’?

हैरान रह गई पुलिस

पूछताछ के दौरान आरोपी के बयान सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.मामला सोमवार को शुक्रवार की रात बाणगंगा थाना क्षेत्र में बाणेश्वरी कुंड के पास स्थित शनि मंदिर का है. बाणगंगा थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक विक्षिप्त है. सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने आरोपी की पहचान की. वारदात के लिए वह स्कूटी पर सवार होकर शनि मंदिर आया था. पुलिस ने उसे अरेस्ट किया तो उसके परिजन भी थाने पहुंच गए.

कई मंदिरों में आ चुकी हैं तोड़फोड़ की खबरें

परिजनों ने पुलिस को बताया कि इस समय वह दिमागी तौर पर परेशान है और उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं. हालांकि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इन दिनों मध्य प्रदेश में कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ की खबरें लगातार आ रही हैं. शुक्रवार की ही रात में सूर्य मेडिकल स्टोर के पास स्थित गणेश मंदिर में भी कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. उसी दिन खेड़ापति हनुमान मंदिर में शिवलिंग पर कचरा फेंक दिया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.