इंदौर में महापौर ने किया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, एमआईसी सदस्य भी रहे मौजूद
इंदौर।: गणेशोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी को हुआ। भक्तों ने नम आंखों के साथ बप्पा को विदाई दी। गणपति विसर्जन के मौके पर महिलाएं और बच्चे भावुक हो गए। सभी ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे भी लगाए। इंदौर नगर निगम के द्वारा गणेश प्रतिमा के विसर्जन को लेकर ख़ास व्यवस्था की गई थी, शहर मेंयू मौजूद जवाहर टेकरी पर इन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूजा पाठ और विधि विधान के बाद इन गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन प्रक्रिया को शुरू किया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गणेश जी से शहर की सुख समृद्धि की कामना की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार हर बार की तरह इस वर्ष भी जवाहर टेकरी पर आधुनिक तकनीक के साथ गणेश जी की प्रतिमाओं विसर्जन किया गया गया है। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा के अलावा तमाम अधिकारी और एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.