ब्रेकिंग
रवनीत बिट्टू को PM मोदी की शह- दिग्विजय सिंह, One Nation One Election को लेकर उठाए सवाल जुल्म की इंतहा: घर के सामने पेशाब करने पर दलित दिव्यांग की बेरहमी से पिटाई, शर्ट उतरवाकर करवाई नाली ... गुना : योजना के पैसे निकाल कर लौट रही लाडली बहना की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत दमोह जिला पंचायत में लोकायुक्त का छापा, जिला कोऑर्डिनेटर 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गुना में सोलर प्लांट लगाते समय पेड़ से गिरा मजदूर , हुई दर्दनाक मौत ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा बाइक को कार ने मारी टक्कर मां और बेटा घायल, ताई की मौत सीधी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर ,महिला की हुई दर्दनाक मौत, बेटी घायल श्योपुर में चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को प्रशासन और पुलिस ने रोका, दिग्विजय सिंह ने सरकार को बताया तानाशाह कमलनाथ के सामने बैठक में भिड़ गए कांग्रेस नेता, जमकर की मारपीट

कदमसरा में भालू ने फैलाई घर में घुसकर दहशत, वनकर्मी ने ग्रामीणों से कहा-सतर्क रहें

अनूपपुर। जैतहरी के कदमसरा गांव में जंगल से विचरण करता हुआ एक भालू घर के अंदर घुसकर मुर्गों का शिकार किया। हल्ला करने पर भालू घर से निकलकर जंगल की तरफ भाग गया। सूचना पाकर वनकर्मी ने ग्रामीणों को भालू पर नजर रखने के लिए कहा। बोले-सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए सूचना देने की अपील की है। अजय विराट ने वीडियो बनाकर वायरल किया। घर में प्रवेश कर मुर्गों को खाते देखकर स्वजन उठकर इधर-उधर भागे।

जंगल से भटक कर आए भालू पर निगरानी रख रहे हैं

घटना की जानकारी मिलने पर वेंकटनगर के परिक्षेत्र सहायक रामसुरेश शर्मा वन रक्षकों एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए जंगल से भटक कर आए भालू पर निगरानी रख रहे हैं। वनविभाग एवं ग्राम पंचायत कदमसरा के द्वारा ग्रामीणों को शाम होते ही निरंतर सतर्कता बरतने के साथ किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर वनविभाग या ग्राम पंचायत को प्रदान किए जाने की अपील की है।

घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को आहार बना रहा है

वन परिक्षेत्र कोतमा के डोला नगरपरिषद में जो छत्तीसगढ़ राज्य के मनेद्रगढ़ वनमंडल एवं बीट के जंगल में निरंतर निवास कर रही एक मादा अपने शावक के साथ डोला नगरपरिषद के विभिन्न वार्डों में रह रहे नागरिकों के घरों में प्रवेश कर घर के अंदर रखे खाने की सामग्री को आहार बना रहा है जिससे नगरपरिषद डोला के नागरिक भयभीत हैं।

मादा भालू को शावक के साथ अन्य स्थान पर भेजने की मांग

लोगों ने बताया कि एक माह से अधिक समय से रात समय होते ही मादा भालू अपने शावक के साथ घर के अंदर खाने/हमला कर रही है। परेशान होकर जिले की जनप्रतिनिधियों,जिला प्रशासन एवं वनविभाग से मादा भालू को शावक के साथ अन्य स्थान पर भेजे जाने की मांग की है। वनविभाग अनूपपुर एवं मनेद्रगढ़ के अधिकारी समन्वय बनाकर शीघ्र ही समस्या के निराकरण के लिए बैठक कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.