ब्रेकिंग
दुनिया में झलक रही भारतीय संस्कृति… PM मोदी ने शेयर किया अनेक देशों में स्वागत का वीडियो 1700 मकानों में आई दरारें, दहशत में घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग! दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल...

सिवनी में अपराधियों ने दुकानों के शटर तोड़े, फिर दरवाजे पर लिखा- ‘जीत चोर की…’

मध्य प्रदेश के सिवनी में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. यहां लखनादौन के घंसौर में अपराधियों ने एक ही रात में बाइक एजेंसी और एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के शटर पर ‘जीत चोर की’ लिख दिया.

अपराधियों ने बाइक एजेंसी और दुकान के शटर के ताले तोड़ दिए. साथ ही 50 हजार रुपये कैश और एक बाइक की चोरी कर ली. चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. एजेंसी के अंदर बाइक संबंधी दस्तावेज फाड़ दिए गए थे. चोरी की घटना शुक्रवार रात की है.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए

घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी के मुताबिक, सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर गई थी. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं. स्थानीय लोगों से भी बात की गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चोरी की घटना से लोगों में नाराजगी

चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चोरी की घटना के बाद शटर पर ‘जीत चोर की’ लिख दिया. मतलब कि अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, उन्हें लगता है कि वे पकड़े नहीं जाएंगे. पुलिस इलाके में रात्रि गश्त भी नहीं कर रही है.

इससे पहले लखनादौन में 10 दिन पहले चोरों ने एक घर को निशाना बनाया था. चोर जेवरात, कैश और अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया था. समनापुर गांव निवासी अभिलाष ने बताया कि 19 सितंबर को वह जबलपुर गया था. 22 सितंबर को घर आया तो कीमती सामान गायब थे. इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.