मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिले कांग्रेस विधायक, बोले- विकास कार्यों में न हो दलगत राजनीति
भोपाल। हम सभी जनता द्वारा चुनकर आए हैं। विकास कार्यों को लेकर जनता अपेक्षा करती है और जब उसके प्रस्ताव भेजे जाते हैं तो राशि स्वीकृत नहीं की जाती है। भाजपा विधायकों के क्षेत्रों में 15-15 करोड़ रुपये के काम कराए जा रहे हैं और कांग्रेस के विधायकों के क्षेत्रों में स्वीकृत राशि भी नहीं दी जा रही है। विकास कार्यों में दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री किसी दल के नहीं सबके होते हैं, इसलिए भेदभाव न हो। बच्चियों और महिलाओं के उत्पीड़न के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। इसकी रोकथाम के लिए सरकार कड़े कदम उठाए। यह मांग विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट करने पहुंचे कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों ने मंगलवार को भोपाल में की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.