ड्राई डे पर पर्यटन नगरी में खुलेआम बिकी शराब, वीडियो आया सामने
छतरपुर : छतरपुर जिले के खजुराहो में ड्राई-डे पर भी खुलेआम शराब की बिक्री होती दिखाई दी। जहां शराब ठेकेदार खुलेआम ठेके से महिलाओं से शराब बिकवाता रहा। मामले की जानकारी संबंधित विभाग और प्रशासन को भी है। पर जिम्मेदार जानकर अनजान, नतमस्तक और मौन बना हुआ है।
खजुराहो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवनभर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देते रहे। यही कारण है कि उनकी जयंती और पुण्य तिथि पर शराब नहीं बेचने का निर्णय लेकर इस दिन को शुष्क दिवस के रूप घोषित किया गया था, लेकिन बापू की जयंती पर खजुराहो के लायसेंसी शराब दुकान पर शहर में खुलेआम शराब बिकती रही। शुष्क दिवस के कारण शहर सहित जिले के सभी शराब दुकानों को ही सील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद खजुराहो में अवैध शराब का कारोबार बेधड़क जारी रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.