ब्रेकिंग
स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में... मेरठ में महिला से छेड़छाड़ पर बवाल, 2 पक्षों के लोग आमने-सामने; भारी पुलिस बल तैनात अर्पिता मुखर्जी को मिली जमानत, बंगाल में शिक्षक भर्ती स्कैम में ED ने जब्त किया था करोड़ों कैश महाराष्ट्र का अगला CM कौन? दो दिनों के बाद भी सस्पेंस बरकरार फिर विवादों में IPS रश्मि शुक्ला, देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, EC से की एक्श... महाराष्ट्र में हार के बाद INDIA ब्लॉक में रार, ममता को गठबंधन का नेता बनाने की मांग आश्रम में ‘डाका’… दर्शन के बहाने जाती और करती रेकी, युवती ने दोस्तों संग मिल 22 लाख का माल किया पार रबिया सैफी हत्याकांड की जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, दिल्ली और हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

टूटेगा केजरीवाल का चक्रव्यूह, खत्म होगा सूखा…BSP के फॉर्मूले से दिल्ली फतह करेगी बीजेपी!

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार के बाद बीजेपी अब दिल्ली को लेकर मिशन मोड में जुट गई है. दिल्ली में 26 साल के सियासी सुखे को खत्म करने के लिये बीजेपी ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इसी एक्शन प्लान के तहत बीजेपी चुनाव से 4 महीने पहले महा अभियान की शुरुआत करेगी. दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं.

केजरीवाल के चक्रव्यूह को ऐसे तोड़ेगी बीजेपी

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी अरविंद केजरीवाल का चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए कुल 5 रणनीति पर एक साथ काम कर रही है. बीजेपी ने यह रणनीति राजस्थान के रणथंभौर में संघ और पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक के बाद तैयार किया है.

1. बीजेपी ने तय किया है कि दिल्ली में वो अपने अधिकतर पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी.

2. बीजेपी इस बार 50 फीसदी से अधिक नए चेहरों को उम्मीदवार बनाएगी.

3. लगातार दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा.

4. मौजूदा 8 विधायकों में से करीब 50 फीसदी का टिकट कटेगा. एक पहले से ही सांसद चुने जा चुके हैं.

5. सर्वमान्य चेहरे की कमी को देखते हुए बीजेपी दिल्ली में इस बार बिना चेहरे के यानी सामूहिक नेतृत्व में चुनवा लड़ सकती है.

करो या मरो की तर्ज पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार करो या मरो की तर्ज पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी को लगता है कि इस बार अगर चुनाव नहीं जीत पाए, तो भविष्य की राह और मुश्किलों भरा हो सकता है.

पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शीघ्र पदयात्रा शुरू कर देगी. पदयात्रा के जरिए दिल्ली में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार का दिल्ली के लिए किए गए काम और केजरीवाल सरकार की नाकामी के मुद्दों को उजागर करेगी.

सिख समुदाय को साधने पर विशेष फोकस

बीजेपी सिख समुदाय को साधने पर विशेष फोकस कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पार्टी के सिख नेताओं की बैठक कर दिल्ली में सिख समुदाय के बीच आउटरीच प्रोग्राम चलाने को कहा था.

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि बीजेपी के बड़े सिख लीडर समुदाय के लोगों के पास जाकर पार्टी के पक्ष में कन्विंस करने का काम करेंगे बीजेपी दिल्ली चुनाव में बीएसपी (बिजली, सड़क और पानी) को बड़ा मुद्दा बनाएगी. इसके अलावा पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.