ब्रेकिंग
बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक UP में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के बाद INDIA ब्लॉक की अग्निपरीक्षा महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर छिड़ा धर्मयुद्ध, जानिए क्या है विवाद सेफ्टी टैंक बना रहे थे 5 मजदूर, जहरीली गैस की चपेट में आए… एक की मौत लव जिहाद करोगे तो दुकानें जला देंगे… रैली में ये क्या बोल गए बीजेपी के नेताजी? दिल्ली: बस मार्शल मुद्दे पर AAP और BJP में तकरार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दर्ज कराई लिखित शिकायत 11वीं के छात्र ने श्री राम पर डाली पोस्ट, दबंगों ने करवाई डिलीट… जबरन माफी मंगवाई AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम, प्रदर्शन और आगजनी… बंगाल में रेप केस पर फिर घिरीं ममता बनर्जी देवबंद के मदरसे को जलाने की धमकी, पथराव-लाठीचार्ज… नरसिंहानंद के बयान पर बवाल

दौसा में बड़ा हादसा, बेलगाम डंपर ने 10 को रौंदा, 4 की मौत

राजस्थान के दौसा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक बेलगाम डंपर ने 10 लोगों को रौंद दिया. इनमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह लोगों की हालत नाजुक है. यह हादसा रविवार की दोपहर दौसा के लालसोट इलाके की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी शवों को डंपर के नीचे से बाहर निकाला है, वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

पुलिस ने डंपर को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. उधर, इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक लालसोट कस्बे में सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो एंट्री होती है. बावजूद इसके रोड़ी बजरी से भरा डंपर कस्बे में ना केवल घुसा, बल्कि सामने से गुजर रहे दो पहिया वाहन और पैदल चल रहे लोगों को रौंद डाला.

अब तक 4 लोगों की मौत

इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर डंपर को रोक लिया और चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए डंपर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक अब तक 4 मृतकों के शव निकाले गए हैं. वहीं छह घायलों को गंभीर अवस्था में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कागजों में सिमटी नो एंट्री

उधर, स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया. कहा कि नो एंट्री की व्यवस्था कागजों तक ही सिमटकर रह गई है. पुलिस की मौजूदगी में ही अवैध तरीके से रोड़ी बजरी से भरे ट्रक और डंपर पूरे दिन कस्बे में घूमते रहते हैं, बावजूद इसके कहीं भी इन्हें रोका नहीं जाता. बल्कि पुलिस अपना हिस्सा लेकर इनके सामने से हट जाती है. इसके चलते पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.