ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम जारी, महावीर विहार में नियम विरुद्ध निर्माणों पर चला बुलडोजर

भोपाल। बिलखिरिया क्षेत्र में शनिवार को प्रशासन ने अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की। इस इलाके में कॉलोनाइजर द्वारा बिना अनुमति के महावीर विहार नाम से अवैध कॉलोनी विकसित कर प्लाट बेचे जा रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम विनोद सोनकिया ने कॉलोनाइजर से अनुमति के दस्तावेज मांगे थे। कॉलोनाइजर दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। इसके बाद प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।

बता दें कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में 65 से अधिक अवैध कॉलोनियां चिह्नित की गई थी। इनमें से अब 60 से अधिक कॉलोनियों पर कार्रवाई होना अब भी बाकी है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि ग्राम बिलखिरिया कलां में रायसेन रोड पर मनोज कुमार द्वारा अपनी भूमि पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। यहां उन्होंने प्लॉट बेचने के लिए सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए थे। जिसके बारे में शिकायत मिलने के बाद मनोज कुमार से डायवर्सन, टीएनसीपी सहित अन्य अनुमतियों के दस्तावेज मांगे गए थे लेकिन वह नहीं दे पाए।

इसके बाद शनिवार को तहसीलदार, पटवारी सहित अमले ने पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी चलाकर तोड़ा गया है। अवैध कब्जा जिसे हटाया गया है, उसकी अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में अन्य अवैध कालोनी भी चिह्नित की गई हैं। जिनमें कॉलोनाइजरों को नोटिस देकर अनुमति संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.