ब्रेकिंग
इंदौर में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए शुरू होगी मुहिम टीवी शो की अदाकारा पूजा गौर आज पांढुर्णा आदित्य क्लब रास गरबा महोत्सव में होंगी शामिल गरबा पंडाल में राहुल बनकर घूम रहा था फिरोज खान, तलाशी में जेब से निकले कंडोम, जमकर हुई पिटाई विश्वास या अंधविश्वास : भक्त ने जीभ काट कर माता को चढ़ाई, खून से भर दिया खप्पर प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर देर रात अचानक पहुंचे पांढुरना सिविल अस्पताल ,किया औचक निरीक्षण जीत-हार लगी रहती है लेकिन…नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पढ़ाया जिंदगी का पाठ मुंबई में अकरम की हॉर्ट अटैक से ‘मौत’, एंबुलेंस से लेकर UP पहुंचे घरवाले; सुपर्दे खाक से पहले हो गया... कोलकाता रेप मर्डर केस: टूटे बाल, खून के धब्बे, DNA टेस्ट… जानें CBI की चार्जशीट में संजय रॉय के खिला... भतीजा-पत्नी-बेटा और बेटी… सपा की पहली लिस्ट में सिर्फ फैमिली को ही तरजीह! हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन? मोदी कैबिनेट के इन 2 मंत्रियों के बयान दे रहे ट्विस्ट!

हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन? मोदी कैबिनेट के इन 2 मंत्रियों के बयान दे रहे ट्विस्ट!

हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐताहिसक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में मुख्यमंत्री को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. वैसे तो पार्टी नायब सिंह सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ी, लेकिन नतीजों के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और दो केंद्रीय मंत्रियों के बयान ट्विस्ट दे रहे हैं. मोदी सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इशारों-इशारों में दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. वहीं, हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला संसदीय बोर्ड तय करेगा.

उधर, अनिल विज भी सीएम पद चाह रहे हैं. चुनाव नतीजों के बाद उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया तो मैं उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. नायब सैनी का कोई विरोध नहीं, लेकिन मैं सीनियर मोस्ट हूं. ये आलाकमान तय करे कि मुझे सीएम बनाना है या नहीं.

केंद्रीय मंत्रियों ने क्या कहा?

हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, हमने दक्षिण हरियाणा में 13-14 सीटें जीती हैं. पार्टी ने फैसला कर रखा है कि नायब सिंह को मुख्यमंत्री बनाएंगे. लेकिन यहां से हमारे लोगों को महत्व देने के लिए पार्टी को कुछ न कुछ सोचना चाहिए. दस साल से दक्षिणी हरियाणा पार्टी की मदद कर रहा है तो पार्टी को भी दक्षिणी हरियाणा की मदद करनी चाहिए.

वहीं, मनोहर लाल खट्टर ने सीएम के सवाल पर कहा कि ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी काम कर रहे हैं. नीतियां काम कर रही हैं. साईलेंट वोटर ने बड़ी भूमिका निभाई है.

अनिल विज ने क्या बयान दिया?

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अनिल विज ने कहा कि मैंने सीएम की कुर्सी कभी नहीं मांगी. मैंने सिर्फ ये कहा था कि अगर मुझे सीएम बनाया जाएगा तो मैं इंकार नहीं करूंगा. कुछ लोगों के द्वारा ये प्रचार किया जाता था कि अनिल विज तो सीएम बनना ही नहीं चाहता, मैंने उस बात का जवाब दिया है कि अगर मुझे आलाकमान सीएम बनाएगा तो मैं इंकार नहीं करूंगा. अगर मुझे सीएम बनाएंगे तो मैं हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बना दूंगा.

उन्होंने कहा कि सीएम के तौर पर नायब सैनी के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा गया. ये आलाकमान का फैसला है. मैं इसका कोई विरोध नहीं करता, लेकिन आलाकमान मुझे अगर सीएम बनाएगा तो मैं तैयार हूं.

धर्मेंद्र प्रधान कर चुके हैं साफ

हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ किया था कि नायब सिंह सैनी बीजेपी के सीएम पद के चेहरे हैं. चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि पार्टी उनके नेतृत्व में राज्य में जीत की हैट्रिक बनाएगी. प्रधान ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में विधानसभा चुनाव सैनी के नेतृत्व में लड़ रही है जो राज्य में एक लोकप्रिय नेता हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.