ब्रेकिंग
भोपाल में सिटी बस में घुसकर कंडक्टर से अड़ीबाजी, विरोध करने पर छुरी से हमला कल्याणी मिश्रा के लोकगीतों से सुरमयी हुई राजधानी भोपाल की शाम, जनजातीय संग्रहालय में लोककंठ उत्सव सावधान! सरकारी योजना के नाम पर फ्रॉड, लिंक पर क्लिक करते ही किसान के खाते से 11 लाख साफ इंदौर में गरबा में जा रही बच्ची से छेड़छाड़, एक अन्य युवती से दुष्कर्म दमोह से जबलपुर आ रही बस ट्रैक्टर - ट्रॉली में घुसी, 20 से ज्यादा लोग घायल छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत मुरैना के सुमावली टप्पा तहसील में रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा MP में रेल हादसे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश ! ट्रैक पर मिला लोहे का रॉड जबलपुर में तालाब में मिला छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका MP के छोटे से गांव की टीवी स्टार चाहत पांडे Big Boss में बिखेरेंगी जलवे, Salman Khan ने मंच पर किया ...

बिल्ली का शिकार कर रहा था अजगर, गांव वाले अगरबत्ती जलाकर करने लगे पूजा पाठ…(video)

बैतूल : बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के मरकाढाना गांव में अजगर एक बिल्ली का शिकार कर रहा था। अजगर को बिल्ली का शिकार करते देख ग्रामीण डर गए। ग्रामीण अगरबत्ती लगाकर अजगर की पूजा करने। वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्पमित्र आदिल खान को दी। जिस पर सर्पमित्र आदिल खान मौके पर पहुंचे और इस अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर से पकड़ा।

सर्पमित्र आदिल खान ने बताया कि  मरकाढ़ाना से हमें एक रेस्क्यू कॉल आया। उनके माध्यम से बताया गया कि एक बड़ा अजगर गांव में बैठा है और बिल्ली को खा रहा है। जिस पर हमने उन्हें बताया कि अजगर के पास ना जाएं उसे भोजन करने दें तब तक हम लोग वहां पहुंच जाएंगे। लगभग 45 मिनट बाद हम गांव पहुंचे और देखा कि अजगर ने बिल्ली का भोजन कर लिया है और वह घर से आगे की तरफ बढ़ रहा था।

आसपास काफी भीड़ थी। जैसे ही हम वहां पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनके घर अजगर निकला था वे एक कप में दूध भरकर लाए और बोले बेटा इसे दूध पिला दो जिसपर हमने उन्हें समझाया कि सांप दूध नहीं पिता है। इसके बाद उन्होंने वहां कुछ अगरबत्ती लगाई और दूर से ही सांप की पूजा करने लगे। थोड़ी देर बाद हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। जब अजगर आधा बोरी के अंदर चला गया तो गांव के लोग अजगर को छू कर “जय भोलेनाथ” का नारा लगाने लगे। इसके बाद हमने उनको सांपों के संबंध में जानकारी दी और वापस आ गए।

गांव में आज भी लोग सांपों का सम्मान करते हैं और उन्हें मारने से परहेज़ करते हैं। गांव वालों के माध्यम से हमसे फोन करते समय कहां गया था कि वे पैसा नहीं दे पाएंगे जिसपर हमने उन्हें बताया कि हम निशुल्क रेस्क्यू करेंगे बस आप सांप को परेशान ना करें और उस पर नज़र रखें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.