ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति बाइडेन-हैरिस से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बुधवार को फोन पर बातचीत की. इनके बीच करीब 50 मिनट की बातचीत हुई है. यह बातचीत उस समय हुई है, जब इजराइल ने हाल में ही लेबनान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है और इसके साथ ही ईरान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई का जी रही है. इजराइल ईरान की मिसाइल की जवाब देने की योजना बना रहा है.

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत की थी.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को इजराइली नेता बेंजामिन नेतन्याहू से बात की.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, “आज सुबह, राष्ट्रपति बाइडेन ने इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की. उपराष्ट्रपति हैरिस भी कॉल में शामिल हुईं.”

बाइडेन ने इजराइली पीएम को दी थी चेतावनी

21 अगस्त के बाद से इजराइली पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच यह पहली बातचीत थी. इससे पहले इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ भी हमला बोला था. वहीं, बाइडेन ने इजराइल को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने के प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी थी. इससे पहले इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट का बुधवार को वाशिंगटन दौरा होने वाला था, लेकिन बाद में यह यात्रा स्थगित कर दी गई थी.

1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजराइल पर मिसाइल से हमले किये गये थे. इस हमले में इजराइल ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह सहित उनके कई साथियों को मार गिराया था.

इजराइल ने दहिह को बनाया निशाना

इस बीच, बुधवार को इजराइल के ताजा हवाई हमलों ने दक्षिणी बेरूत के उपनगर दहिह को तबाह कर दिया. इसे ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है. इजराइली वायु सेना ने कहा कि उसने दहिह में हिजबुल्लाह के हथियार उत्पादन केंद्र और खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया.

इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि वह दक्षिणी लेबनान में जमीन पर तैनात सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है, जो लंबे समय से हिजबुल्लाह का गढ़ रहा है, और उस क्षेत्र में पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है. इस बीच आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के 100 से अधिक शहरों और गांवों में लोगों को खाली करने का आदेश दिया है. वहीं लेबनानी सरकार के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह पहले इजराइल के सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से देश में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.