नीतीश रेड्डी ने ऐसे लिया बांग्लादेश से ‘बदला’, 7 छक्कों के दम पर जड़ दिए 74 रन
दिल्ली टी20 में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पावरप्ले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया. पहले 6 ओवर में टीम इंडिया ने संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्लेबाज खो दिए लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी टीम पर ऐसा अटैक हुआ कि इसके बारे में उसने कभी ना सोचा होगा. बांग्लादेश पर ये अटैक किया नीतीश कुमार रेड्डी ने, जिन्होंने महज 34 गेंदों में 74 रन कूट डाले. नीतीश रेड्डी की बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 7 ताबड़तोड़ छक्के लगाए.
नीतीश रेड्डी का जलवा
नीतीश रेड्डी ने अपने करियर का पहला अर्धशतक बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लगाया. रेड्डी जब क्रीज पर आए तो टीम इंडिया मुसीबत में थी और इसलिए इस खिलाड़ी ने सेट होने के लिए अपना समय लिया. नीतीश ने पहली 12 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अगली 15 गेंदों में उन्होंने 37 रन कूट दिए. नीतीश रेड्डी अर्धशतक लगाने के बाद और खुलकर खेलने लगे और उन्होंने इसके बाद 3 छक्के और एक चौका लगाया.
नीतीश की शानदार हिटिंग
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए. उन्होंने पहला छक्का 9वें ओवर में महमदुल्लाह के ओवर में लगाए. इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को आड़े हाथों लिया. नीतीश ने हुसैन की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े. 11वें ओवर में नीतीश ने मुस्तिफिजुर रहमान की गेंद पर भी सिक्स लगाया. इसके बाद नीतीश ने मेहदी हसन के ओवर में दो छक्के मारे. नीतीश ने अपने 7 में से 6 छक्के स्पिनर्स के खिलाफ मारे. साफ है ये खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ बेहद मजबूत है. यही वजह है कि नीतीश ने स्पिनर्स के ओवर्स को भुनाया.
नीतीश की तकनीक है कमाल
दिल्ली टी20 में नीतीश की बल्लेबाजी देखकर साफतौर पर लगा कि ये खिलाड़ी सिर्फ टी20 फॉर्मेट में खेलने के लिए नहीं बना है. नीतीश की तकनीक सॉलिड है और उन्हें टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में आजमा सकती है. नीतीश के पास अच्छा डिफेंस भी है और उनके पास लंबे सिक्स लगाने की काबिलियत भी है. कुल मिलाकर नीतीश कुमार हर फॉर्मेट के लिए रेडी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.