महाराष्ट्र के बड़े बिल्डर मंगेश गायकर को मारी गई गोली, ऑफिस में फायरिंग; बेटा भी घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बड़ी वारदात हुई है. ठाणे के कल्याण इलाके में गुरुवार को मशहूर बिल्डर और मंगेश श्री ग्रुप के मालिक मंगेश गायकर को गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि मंगेश गायकर को गोली उनके ऑफिस में मारी गई. गोलीबारी में उनका बेटा भी घायल हुआ है. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि गोली मंगेश गायकर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली. अब किसी ने उनकी ही रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग की या खुद उनके हाथ से गोली चल गई, पुलिस इस पर जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मंगेश गायकर ने अपने नाम एक लाइसेंसी रिवॉल्वर ली थी. इसी रिवॉल्वर से गोली चली. पहले गोली मंगेश को लगी, फिर उनके बेटे को लगी. दोनों को घायल अवस्था में आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मंगेश गायकर के स्टाफ के लोगों ने क्या बताया?
पुलिस को मंगेश गायकर के स्टाफ के लोगों ने बताया कि गुरुवार को मंगेश अपने बिजनेस पार्टनर के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे. साथ में मंगेश का बेटा भी था. वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गोली उनके हाथ से होते हुए निकल गई और बाद में उनके बेटे को जा लगी. इस घटना के तुरंत बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
जांच-पड़ताल में जुटी ठाणे पुलिस
सूचना के बाद पहले तो पुलिस मौके पर मंगेश के ऑफिस पहुंची. वहां पूछताछ के बाद पुलिस सीधे मीरा अस्पताल गई. पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि मंगेश गायकर को गोली कैसे लगी? क्या सच में बंदूक साफ करते समय ही गोली चली या फिर किसी ने ऑफिस में आकर लोगी चलाई. हाथापाई में फायर उन पर न होकर उनके बेटे पर हो गया और गोली उसे जा लगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.