ब्रेकिंग
खरगोन में पकड़ी गई 75 लाख रुपए की गांजे की खेती ,620 पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर : नशेड़ी युवक-युवती ने कार से दंपति को उड़ाया, पति को आधा किमी तक घसीटा, लोगों ने की कार में त... अंधविश्वास की भेंट चढ़ा परिवार, भूखे प्यासे रहकर बाबा की फोटो लेकर साधना में जुटे 6 लोग, 2 की मौत, 4... चल समारोह में मां काली की मूर्ति तारों की चपेट में आई, करंट लगने से 3 की मौत, कई घायल रामराजा सरकार के दर्शनों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे और बंद होंगे कपाट मुरैना में मां और बेटी ने मिलकर दामाद को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ

अमरावती पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी, अभद्र भाषा का इस्तेमाल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. राज्य भर में जगह-जगह प्रचार और बैठकें शुरू हो गई हैं. हर पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं. इस बार बीजेपी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी एक पत्र के जरिए मिली है. पत्र में नवनीत राणा के खिलाफ बेहद निम्न स्तर और अभद्र भाषा का जिक्र किया गया है. इसलिए उनके कार्यकर्ता अपना गुस्सा भी जाहिर करते हुए नजर आए हैं. पूर्व सांसद से 10 करोड़ रुपएकी फिरौती की मांग भी की गई है.

पत्र में नवनीत राणा के पति रवि राणा के बारे में विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके साथ-साथ यह भी लिखा गया है कि मैं हैदराबाद से हूं और किसी पार्टी से नहीं हूं. पत्र में उल्लेख है कि मेरे भाई वसीम ने आपको दुबई से फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया, पत्र में फोन नंबर का भी उल्लेख है. पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद का भी जिक्र है. यह भी बताया गया कि यह पत्र इस्मा नाम के संबंधित अमीर ने अपनी पत्नी के हाथ से लिखा था. रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे शिकायत दर्ज कराने के लिए राजापेठ पुलिस के पास पहुंचे थे.

भले ही नवनीत राणा को जान से मारने की धमकियां मिलीं, लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा है. राणा दम्पति ने आज नवरात्रि के अवसर पर अपने गंगा सावित्री आवास से अंबा देवी, एकवीरा देवी मंदिर तक नंगे पैर पद यात्रा निकाली. हर साल दशहरे की पूर्व संध्या पर, राणा दंपत्ति नवमी को विदर्भ की देवी अंबा देवी की पूजा करने के लिए पदयात्रा निकालते हैं. राणा दम्पति ने अम्बादेवी से किसानों, खेतिहर मजदूरों, श्रमिकों, आदिवासियों और बेरोजगारों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाने की प्रार्थना की. इस मौके पर नवनीत राणा और रवि राणा ने भी मीडिया को जवाब दिया.

नवनीत राणा ने क्या कहा?

पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने पिछले साल अंबादेवी से वादा किया था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और ऐसा हुआ. इस साल विधायक रवि राणा चौथी बार बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाएं और राज्य में महायुति सरकार आए, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें, मैं अंबा देवी के चरणों में प्रार्थना करने जा रहा हूं.

विधायक रवि राणा ने क्या कहा?

विधायक रवि राणा ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. राज्य में गठबंधन सरकार आनी चाहिए. प्रिय बहनों का पैसा पंद्रह सौ से बढ़ाकर तीन हजार रुपए किया जाए. किसानों को संगठित करने के लिए सरकार से मदद मिलनी चाहिए. हम युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए अमरावती जिले में चार सीटें मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में दरियापुर, अचलपुर, बडनेरा सहित मेलघाट की सीटें युवा स्वाभिमान पार्टी को दी जाएंगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.