ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

कटनी जिले में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने युवक को पीटा, तो ग्रामीणों ने फोड़ डाली दुकान

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा गांव में शनिवार की रात को शराब दुकान के कर्मचारियों ने गांव के एक युवक के साथ मारपीट की। गुस्साए लोग और महिलाएं रविवार की सुबह शराब दुकान पहुंची और हंगामा करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी।

ग्रामीणों ने इसके साथ ही दुकान हटाने व कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद लोग माने। जानकारी के अनुसार हिरवारा निवासी गोविंद पिता राजकुमार चक्रवर्ती शनिवार की रात को गांव की शराब दुकान गया था। जहां पर दुकान के कर्मचारियों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

रात को शांत हो गया था मामला

रात को मामले को शांत करा दिया गया था। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं और ग्रामीण शराब दुकान पहुंचे। महिलाओं ने लाठी लेकर दुकान में तोड़फोड़ की और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

मामले की जानकारी लगते ही एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से चर्चा की। साथ ही मामले में विवाद करने की जगह थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद ग्रामीण माने और शिकायत दर्ज कराने रवाना हुए। दूसरी ओर आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

डर्बी होटल पर चल रहा था जुआ दबिश में पकड़े गए 13 जुआरी

कटनी की माधव नगर पुलिस ने डर्बी होटल के पास चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से लगभग 10 हजार रुपये भी जब्त किए गए है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.