शाम को है पार्टी तो घर पर करें फेशियल, गुलाब सा निखर जाएगा चेहरा
ग्लोइंग और क्लीन क्लियर स्किन तो हर किसी को चाहिए और अगर कोई फंक्शन हो तो चेहरे पर ग्लो होना जरूरी है. इसलिए ही शादी, पार्टी या फिर कोई भी स्पेशल ओकेजन होने से पहले लोग चेहरे पर निखार लाने के लिए सैलून में भी पैसे खर्चते हैं, लेकिन कई बार इतना समय भी नहीं होता है कि पार्लर जाया जा सके. ऐसे में नेचुरल चीजें काफी काम आती हैं. शाम को पार्टी में जाना है और बाहर जाकर फेशियल करवाने का टाइम नहीं है तो घर पर गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ कुछ नेचुरल चीजों से आप फेशियल कर सकते हैं और इससे आपको शाम की पार्टी या फंक्शन के लिए इंस्टेंट निखार मिलेगा.
गुलाब एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जो त्वचा पर रोज अप्लाई किया जा सकता है और इससे किसी तरह का साइड इफेक्ट होने की संभावना भी नहीं रहती है. ये त्वचा को निखारने के साथ ही टेक्सचर को भी इंप्रूव करता है तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे आप घर पर गुलाब की पंखुड़ियों गुलाब जल और कुछ बेसिक चीजों से फेशियल कर सकते हैं.
सबसे पहले क्लींजिंग करें
अपने चेहरे को फेस वॉश कर लीजिए अगर आपके पास क्लींजिंग वाइप्स हैं तो सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरा क्लीन कर लें या फिर गुलाब जल में रुई भिगोकर इससे चेहरा साफ करें. इसके बाद अगला स्टेप शुरू करने में कम से कम 30 सेकंड का गैप रखें.
दूसरे स्टेप के लिए ऐसा बनाएं स्क्रब
स्क्रब बनाने के लिए गुलाब की सूखी पंखुड़ियों के पाउडर में एक चम्मच रोज वाटर, थोड़ा सा एलोवेरा जेल और कुछ ड्रॉप एसेंशियल ऑयल की मिला लें. इसके अलावा आप बादाम के तेल, ऑलिव ऑयल या फिर नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन तीनों चीजों को मिलाकर फेस से लेकर गर्दन तक की स्किन को एक्सफोलिएट करें फिर नॉर्मल वाटर से फेस क्लीन कर लें.
ऐसे बनाएं जेल
कम से कम एक चम्मच एलोवेरा जेल ले लें और इसमें रोज वाटर मिलाएं इसे अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर एक पतली लेयर लगाकर उंगलियों से हल्के-हल्के टैप करके चेहरे पर ही जेल को सुखा दें. जेल लगाकर आपको मसाज नहीं करनी है. 15 से 20 मिनट के बाद टिशू में रोज वाटर लेकर चेहरे को क्लीन कर लें.
इस तरह से बनाएं फेस पैक
गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर में रोज वाटर, कच्चा दूध और थोड़ा सा बेसन (बहुत कम मात्रा में) मिला लें. इसे फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
रोज फेस मिस्ट
फेशियल के बाद फाइनल स्टेप में आप फेस पर रोज फेस मिस्ट अप्लाई करें या कहें कि यह एक टोनर की तरह काम करेगा. इसके लिए गुलाब की पत्तियों को उबाल लें और छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे रेफ्रिजेरेटर में कुछ देर रखें और हल्का ठंडा होने के बाद फेस पर स्प्रे कर लें. इससे आपका चेहरा एकदम फ्रेश नजर आएगा. आप इस स्प्रे का डेली रूटीन में भी यूज कर सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.