लोहे की जाली में फंसा सांप, सर्पमित्र ने जाली काटकर बचाई जान
बैतूल : बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा में एक सांप लोहे की जाली में फंस गया। घर मालिक ने सांप को जाली में बुरी तरह फंसा देखकर सर्पमित्र भीम साहू को इसकी सूचना दी। जिस पर भीम साहू मौके पर पहुंचे और तार कटर से जाली को काटकर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। सांप का प्राथमिक उपचार कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
सर्पमित्र भीम साहू ने बताया कि पाथाखेड़ा के ड्रिलिंग कैंप में एक घर में एक सांप लोहे की जाली में फंस गया। घर मालिक ने सांप के जाली में फंसे होने की सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचकर देखा तो सांप बुरी तरह से जाली में फंसा हुआ था। जाली में फंसे होने से सांप घायल भी हो गया था। सांप को जाली से निकालने के लिए तार कटर से जाली के तार काटे उससे के सांप को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल सांप के घाव पर हल्दी लगाकर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जंगल में छोड़ दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.