ब्रेकिंग
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ 36 साल का इतिहास पलट सकता है रोहित शर्मा का उठाया ये कदम, जो होगा उसे गौतम गंभीर कभी भूला नहीं पाएंग... Ratan Tata ने जिस कंपनी की नौकरी छोड़ बचाई Tata Steel, आज उससे 9 गुना ज्यादा है उसका मार्केट कैप अग्रेंजी में है हाथ टाइट? अब अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो, ये ट्रिक करेगा काम आसान शुक्रवार के दिन अगर कर लिया ये 3 काम तो होगा फायदा, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया, नसरल्लाह…इजराइल ने सबको मार दिया, अब छूट जाएंगे बंधक? धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार, यूनिक गिफ्ट्स की सब करेंगे तारीफें

महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव, झारखंड में दो चरण में 13 और 20 को वोटिंग, 23 को नतीजे

नवंबर की सर्दी में देश का सियासी पारा हाई रहेगा. इसकी वजह है महाराष्ट्र, झारखंड के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर होने वाला मतदान. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में वोट डाले जाएंगे. 47 विधानसभा सीटों और केरल की एक लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. एक अन्य विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 22 नवंबर को मतदान होगा. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. 1 लाख 186 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. यहां महायुति गठबंधन की सरकार है. एकनाथ शिंदे राज्य के सीएम हैं.

महाराष्ट्र चुनाव
नोटिफिकेशन 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर
नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर
मतदान 20 नवंबर
काउंटिंग 23 नवंबर

झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. 2.6 करोड़ मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 1.29 करोड़ महिलाएं और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. राज्य में 29 हजार 562 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. इसमें 5 हजार 42 बूथ शहरी इलाकों में और 24 हजार 520 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

झारखंड चुनाव फेस-1 (43 सीटें) फेस-2 (38 सीटें)
नोटिफिकेशन 18 अक्टूबर 22 अक्टूबर
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 29 अक्टूबर
नॉमिनेशन जांच की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 30 अक्तूबर
मतदान 13 नवंबर 20 नवंबर
वोटों की गिनती 23 नवंबर

किस राज्य की कितनी विधानसभा सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश 9
राजस्थान 7
पश्चिम बंगाल 5
असम 5
बिहार 4
पंजाब 4
कर्नाटक 3
केरल 3
मध्य प्रदेश 2
सिक्किम 2
गुजरात 1
उत्तराखंड 1
छत्तीसगढ़ 1

इन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव
वायनाड 13 नवंबर
नांदेड़ 20 नवंबर

केरल की वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. लोकसभा चुनाव में वो दो सीटों (यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड) से लड़े थे. दोनों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. अब यहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता वसंतराव बलवंत राव के निधन की वजह से खाली हुई. 26 अगस्त को राव का निधन हो गया था. लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के प्रतापराव चिखलिकार को हराया था. अब 20 नवंबर को इस सीट पर मतदान होगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.