उज्जैन-झालावाड़ के बीच नई रेल सेवा; पिंक, ब्लू और रेड, तीन दमदार योजना तैयार
उज्जैन: उज्जैन से झालावाड़ के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने को पश्चिम मध्य रेलवे ने योजना तैयार कर ली है। योजना एक, दो नहीं बल्कि तीन है। समझाने को नाम पिंक, ब्लू और रेड रखा है। पिंक योजना 2836 करोड़ रुपये की, ब्लू योजना 2727 करोड़ रुपये की और रेड योजना 2697 करोड़ रुपये की है।
तीनों योजना में उज्जैन से आगर तक का रूट अलग-अलग है। राशि कम ज्यादा होने का कारण पटरी की लंबाई, कर्व और मुख्य पुलों की संख्या है। कहा गया है कि मंत्रालय को जो योजना पसंद आएगी उसे ही धरातल पर उतारा जाएगा।
उज्जैन से झालावाड़ तक का सफर
लोगों को उज्जैन से झालावाड़ तक का सफर वाया आगर, सुसनेर, सोयतकलां, रायपुर कराने के लिए इसी वर्ष फरवरी में केंद्रीय रेल मंत्री ने विस्तृत कार्य योजना बनाने को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी दी थी। इसके पालन में रेलवे ने प्राथमिक स्तर पर तीन योजना बनाई है, जिसका प्रस्तुतीकरण 10 दिन पहले 5 अक्टूबर को हुई सांसद अनिल फिरोजिया के समक्ष भी किया जा चुका है। कहा गया है कि अभी योजना को अंतिम रूप देना शेष है।
फिलहाल की स्थिति में योजना
- पिंक योजना 189.100 किलाेमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की है, जिसमें 38 कर्व, 64 पुल बनाना प्रस्तावित है।
- ब्लू योजना 181.80 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की है, जिसमें 37 कर्व और 45 पुल बनाना प्रस्तावित है।
- रेड योजना 177.860 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की है, जिसमें 36 कर्व और 34 पुल बनाना प्रस्तावित है।
- तीनों योजना अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने को ध्यान में रखकर बनाई है।
पिंक योजना : उज्जैन से सुरासा, खेड़ावदा, पिपलोनकलां, आगर।
-
- ब्लू योजना : उज्जैन से उज्जैनिया, ढाबलाखुर्द, आगर।
- रेड योजना : उज्जैन से जगोटी, पिपलोनकलां, आगर।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.