ब्रेकिंग
खरगोन में पकड़ी गई 75 लाख रुपए की गांजे की खेती ,620 पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर : नशेड़ी युवक-युवती ने कार से दंपति को उड़ाया, पति को आधा किमी तक घसीटा, लोगों ने की कार में त... अंधविश्वास की भेंट चढ़ा परिवार, भूखे प्यासे रहकर बाबा की फोटो लेकर साधना में जुटे 6 लोग, 2 की मौत, 4... चल समारोह में मां काली की मूर्ति तारों की चपेट में आई, करंट लगने से 3 की मौत, कई घायल रामराजा सरकार के दर्शनों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे और बंद होंगे कपाट मुरैना में मां और बेटी ने मिलकर दामाद को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ

खुद को आयकर अधिकारी बताकर करता था जालसाजी… 88 फर्जी पैनकार्ड के साथ गिरफ्तार

सिवनी । जिले की बंडोल पुलिस ने एक शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कान्हीवाड़ा थाना के कामता गांव का रहने वाला निवेश कुमार पुत्र खूबचंद सुपले (26) स्वयं को आयकर अधिकारी बताता था।

फर्जी पैनकार्ड देकर रुपये की ठगी कर रहा था

गांव के लोगों को फर्जी पैनकार्ड देकर रुपये की ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 88 फर्जी पैनकार्ड, एक बाइक, लैपटॉप और प्रिंटर जब्त किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

13 अक्टूबर को थाने में लिखित आवेदन दिया था

बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया है कि 13 अक्टूबर को छिंदग्वार गांव निवासी संतकुमार सनोडिया, कुंजबिहारी सनोडिया ने थाने में लिखित आवेदन दिया था।

स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी बताया

गांव छिंदग्वार में एक व्यक्ति आकर स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर लोगों को फर्जी पैनकार्ड देकर रुपये वसूल रहा है। वह 13 अक्टूबर को भी गांव में आकर फर्जी पैनकार्ड दे रहा है।

घर पर बनाता था फर्जी पैनकार्ड

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्वयं के घर कामता में फर्जी पैनकार्ड तैयार करता है। इसके बाद प्रिंटर मशीन से प्रिंट कर लैमिनेशन कर फर्जी पैनकार्ड को असली की तरह बनाता है। इसके बाद इन्हें गांव के लोगों को देकर रुपये की ठगी करता है।

एक पैनकार्ड के एवज में दो सौ रुपये

थाना प्रभारी ने बताया है कि एक पैनकार्ड के एवज में आरोपित दो सौ रुपये गांव के लोगों से वसूल करता था। इसकी जांच की जा रही है कि अब तक कितने लागों को उसने फर्जी पैनकार्ड देकर ठगी का शिकार बनाया है।

मोबाइल फोन में सर्च करने पर फर्जी निकला

आरोपित ने गांव के कोमल यादव को दिया पैनकार्ड मोबाइल फोन में सर्च करने पर वह फर्जी निकला है। इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर संदेही निवेश सुपले को पुलिस अभिरक्षा में लिया।

आस-पास के गांवों में फैलाया मकड़जाल

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ऐसे गांव के लोगों को अपना शिकार बनाता है, जिस गांव के लोग सीधे-साधे और कम पढ़े लिखे हों। इसी कारण उसने छिंदग्वार गांव में अपना ठिकाना बनाया था।

महिला थाने में पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज

जांच में पता चला है कि आरोपित ने आसपास के अन्य गांवों में लोगों को ठगने के लिए मकड़जाल फैलाया है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित के विरुद्ध कान्हीवाड़ा थाना में छेड़छाड़ और महिला थाना में पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.