ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

निवाड़ी में खेत में काम कर रहे दंपति को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ककावनी गांव में खेत पर काम करते समय करंट लगने से दंपति ( पति पत्नी ) सहित एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के जेरोन थाना क्षेत्र के लुहरगुवा पुलिस चौकी क्षेत्र के ककावनी गांव के अमरपुर भाटा खिरक का है। जहां अपने खेत पर काम कर रहे दंपति की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं घटना में उनकी एक भैंस की भी मौत हो गई है।

बताया जा रहा है की गांव की गुलाब बाई एवं उनके पति मातादीन अपने खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उनकी भैंस एक तार की फेंसिंग में फस गई, जिसमें अचानक करंट आ गया और उसे बचाने गए दंपति भी उक्त फेंसिंग में फैले करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी भैंस सहित पति-पत्नी की मौत हो गई, जिन्हें पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों वृद्ध दंपति को मृत घोषित कर दिया है, वहीं घटना के बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.