इजराइल पर हिजबुल्लाह का काउंटर अटैक, 7 मिनट में दागीं 60 मिसाइलें
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ याहवा सिनवार के खात्मे के बाद भी इजराइल की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. हिजबुल्लाह ने शनिवार को एक बार फिर से इजराइल पर बड़ा हमला किया. इजराइली सेना ने आईडीएफ ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने 7 मिनट में इजराइल पर 60 मिसाइल दागे हैं. हिजबुल्लाह की ओर से करीब 100 से अधिक मिसाइल से हमला किया गया है. हालांकि, ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया गया है, लेकिन कई इजराइल के अलग-अलग इलाकों में भी गिरे हैं.
मिसाइल अटैक से पहले हिजबुल्लाह की ओर से ड्रोन अटैक भी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन लेबनान से लॉन्च किया गया था जो सेसरिया में स्थित इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के प्राइवेट घर तक पहुंच गया. उनको निजी आवास से पास ड्रोन में विस्फोट हो गया. ड्रोन अटैक के बाद पीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हमले के लिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी मौजूद नहीं थे.
70 किलोमीटर दूर से उड़कर आए थे ड्रोन
बताया जा रहा है कि ड्रोन 70 किलोमीटर दूर से उड़कर आया था. हैरानी की बात तो यह है कि इस ड्रोन को इजराइली डिफेंस सिस्टम भी डिटेक्ट नहीं कर पाया जिसकी वजह से इलाके में सुरक्षा के अलार्म में भी नहीं बजे. अलार्म नहीं बजने की वजह से इजराइली नागरिक बंकरों में नहीं जा सके.
ड्रोन से सीमित नुकसान
हालांकि, ड्रोन की तीव्रता कम थी इसलिए नुकसान भी सीमित हुआ है. ड्रोन लेबनान सीमा पार करके पहुंचे हुए थे. सेसरिया में पीएम नेतन्याहू का पुश्तैनी घर है. पीएम ज्यादातर समय सेसरिया वाले घर में ही रहते हैं. आईडीएफ ने कहा कि हमले के समय नेतन्याहू घर पर नहीं थे. सेना ने दो ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है.
दो दिन पहले यहवा सिनवार को किया था ढेर
दो दिन पहले इजराइल ने लेबनान में बड़ा हमला किया था. हमले के बाद इजराइल ने दावा किया कि उसने यहवा सिनवार को मार गिराया है. यहवा सिनवार पिछले 7 अक्टूबर को इजराइल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. हमले के बाद से इजराइली सेना यहवा के पीछे पड़ी थी. अंत में इजराइली सेना ने अपने हमले में उसे ढेर कर दिया.
सिनवार के डिप्टी खलील अल-हय्या ने कहा कि अपने नेता की मौत के बावजूद हमास पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर उभरेगा, जबकि नेतन्याहू ने इसे हमास के आतंकी शासन के पतन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.