ब्रेकिंग
MP: ‘तूने खाना कैसे नहीं बनाया…’ रॉड से मारकर हत्या, दोस्त का मर्डर कर भाग रहा था युवक; गार्ड ने दबो... श्योपुर में करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, बिजली लाइन के खंभे पर कर रहा था काम बिहार: भागलपुर के मंदिर में तोड़ीं भगवान की मूर्तियां… गुस्साई भीड़ का बवाल, रोड जाम-पुलिस पर पथराव; ... बरेली में बवाल… दो समुदायों में जमकर चले ईंट पत्थर, 32 लोगों पर FIR दर्ज; पूरी कहानी सरकार बनाने के लिए सिर्फ 2 दिन… शिवसेना का आरोप- महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश UP: शाम को मामा की मौत, सदमे में भांजे ने रात में तोड़ा दम; बचपन से ही नाना के यहां रहता था युवक बिहार: वैशाली में बुजुर्ग की मौत पर भड़के गांववाले, लोगों के सामने हाथ जोड़ती दिखीं SDPO; बवाल की कह... गोरखपुर में रहकर 4000 अश्लील वीडियो बेचे, 11वीं का स्टूडेंट कैसे जुर्म के दलदल में फंसा? पूरी कहानी दिल्ली में प्रदूषण के लिए यूपी-हरियाणा जिम्मेदार? आनंद विहार पहुंचीं CM आतिशी ने क्या-क्या कहा प्रदूषण के बीच दिल्ली में मैराथन, शख्स ने बताई दिक्कत तो उमर अब्दुल्ला बोले- अगली बार कश्मीर में दौड...

बिहार: भागलपुर के मंदिर में तोड़ीं भगवान की मूर्तियां… गुस्साई भीड़ का बवाल, रोड जाम-पुलिस पर पथराव; इलाके में तनाव

बिहार के भागलपुर में बवाल हो गया. असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास किया. शनिवार की रात जिले के सन्हौला मंदिर में तोड़-फोड़ की गई. मां दुर्गा, श्री राम, सीता, राधा और कृष्ण की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया. मूर्तियों के जेवर और गहने को चुरा लिया गया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. इलाके में तनाव फैल गया. घटना से गुस्साई भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. स्थिति अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

घटना से गुस्साए लोगों ने बवाल कर दिया. उन्होंने घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा कर दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने एक असामाजिक तत्व को दबोच लिया है. मामले को लेकर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक विक्षिप्त है. वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और अफवाह ना फैलाने की अपील की है. मौके पर अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल, CIAT कमांडो, दंगा नियंत्रण बल की तैनाती की गई है.

भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ और भी उग्र हो गई. जब पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू किया तो भीड़ की ओर से भी पत्थर बाजी होने लगी. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस लोगों को समझने में जुटी है. मंदिर के अंदर टूटी मूर्तियां रखी हुई हैं व कई मूर्तियों के टूटे हुए हिस्से भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. मौके पर कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह व एसडीओ अशोक मंडल भी मौजूद हैं.

इलाके में बना हुआ है तनाव

बताया जा रहा है कि देर रात मन्दिर में असमाजिक तत्वों ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया. सुबह जब लोग पूजा करने गए तो मन्दिर को दो मंजिले पर स्थित मां दुर्गा, श्री राम सीता, राधा कृष्ण के प्रतिमाओं को खंडित पाया. धीरे धीरे जब इसकी खबर लोगों को लगी तो लोग आक्रोशित हो गए. घटना को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि कैसे थाने के पीछे स्थित मंदिर में असमाजिक तत्वों ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया, जिस वजह से इलाके में तनाव बढ़ गया है और पुलिस के लिए चुनौती भी बढ़ गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.