मेरा घर हिल गया, ऐसा धुआं कभी नहीं देखा… कितना तेज था दिल्ली ब्लास्ट, चश्मदीद ने बताया
दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को बहुत तेज विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में धुआ ही धुंआं हो गया. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. यह धमाका प्रशांत विहार के एक स्कूल के पास हुआ था, जहां स्कूल की दीवार पर पुलिस को जांच के दौरान सफेद पाउडर मिला. हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि धमाका बहुत तेज था.
दिल्ली धमाके के चश्मदीद गौरव ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं छत पर था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी. मेरा पूरा घर हिल गया. मैंने पहले कभी ऐसा धुआं नहीं देखा था. मुझे लगा कि यह विस्फोट गैस सिलेंडर में हो सकता है. क्योंकि उस क्षेत्र में भोजनालय हैं. सीआरपीएफ कमांडो चौकस थे और वह पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. आसपास की बिल्डिंग और कारों के शीशे टूट गए थे. किस्मत से, यह वर्किंग डे नहीं था और धमाका भी ऐसे समय में हुआ, जब वहां कोई नहीं था.
इलाके को सील कर दिया गया
रविवार को धमाके की सूचना पुलिस को सुबह 7:47 पर मिली. इसके तुरंत बाद एसएचओ/पीवी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त पाई गई और दुर्गंध आ रही थी. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. यह हादसा कैसे हुआ. इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन फिलहाल उस इलाके को सील कर दिया गया है. एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
आतंकी हमलों को लेकर साजिश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले दिल्ली में आतंकी हमलों को लेकर साजिश की बात उनके सूत्रों से सामने आई थी. इसी के चलते सभी जिलों को अलर्ट किया गया था. अब इस हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते आसपास मोबाइल टॉवर पर कल रात से लेकर आज सुबह 9 बजे तक कितने फोन कॉल्स हुए, इसका डेटा खंगालने में टीमें लगी हुई हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.