ब्रेकिंग
गांदरबल आतंकी हमले में एनआईए ने शुरू की जांच, आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल चला रहे सर्च ऑपरेशन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चार आरोपियों की पुलिस रिमांड 25 अक्टूबर तक बढ़ी, जांच में नहीं कर रहे सहयोग महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 25 अक्टूबर को फिर होगी मीटिंग पीएम जन औषधि योजना ने रचा इतिहास, अक्टूबर 2024 तक 1000 करोड़ की बिक्री पत्नी से फोन पर बात कर रहा था गुरमीत, तभी आतंकियों ने मार दी गोली… गांदरबल अटैक की झकझोर देने वाली क... ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर सुनवाई कल, हिन्दू पक्ष ने दाखिल की थी रिवीजन याचिका भारत से प्यार है, यह मेरे दूसरे घर जैसा है… गृहमंत्री से परमिट बढ़ाने की गुहार लगाकर बोलीं तस्लीमा न... नीतीश अपने ही अफसरों के सामने बार-बार हाथ क्यों जोड़ते हैं? पुराने अंदाज से अलग कर रहे व्यवहार क्या सच में हुई थी देवेंद्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात? संजय राउत ने बताई अंदर की कहानी बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी घर की छत, 5 लोगों की मौत; कई दबे

पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में पुलिस लाईन पांढुर्णा स्थित परेड ग्राउंड में शहीद दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके बाद 01.09.2023 से 31.08.2024 तक देश में विभिन्न प्रदेशों के 216 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिसमें मध्यप्रदेश के 23 पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है, का वाचन किया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक महोदय सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज कुमार सोनी एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं फूलों की माला चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही शहीद दिवस के महत्व को समझाया गया।

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में सीमा की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था। लेकिन हमारे जवानों ने बहादुरी से चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए। उन्ही की याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को मनाया जाता है।

उक्त शहीद दिवस परेड समारोह में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा, पुलिस अधिक्षक महोदय सुन्दर सिंह कनेश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज कुमार सोनी, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, समस्त एसडीओपी जिला पांढुर्णा, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऑफिस स्टाफ, पुलिस लाइन एवं SAF बल, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु  उपस्थित हुए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.