ब्रेकिंग
वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हंगामे के बाद एक्शन, TMC सांसद कल्याण बनर्जी एक दिन के लिए सस्पेंड यूपी-उत्तराखंड-राजस्थान-पंजाब के रंग… पटना में लगा ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर-2024, CM नीतीश कुमार ने क... यमुना एक्सप्रेस-वे पर चल रही थी चेकिंग, डिक्की खुला तो खुली रह गईं पुलिस की आंखें… मिला 12 किलो सोना झारखंड: INDIA गठबंधन में तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला, 30 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस जयपुर: मस्जिद में घुसकर बोले विधायक बालमुकुंद- ये मंदिर है… हंगामा होने पर भागे कटा सिर, एक हाथ और दोनों पैर भी गायब… बेगूसराय में बोरे से मिली टीचर की लाश, 600 रुपये लेकर पटना के ... कृष्ण भजन गाया, भारतीय नृत्य किया पेश… पीएम मोदी का रूस में ऐसे हुआ स्वागत मेरठ के होटल में चल रहा था कसीनो, छापेमारी में लड़कियों संग पकड़े गए 30 लोग, ऑनलाइन बुक हुई थी पार्ट... स्टॉक मार्केट में मचा कोहराम, क्या चीन दे रहा भारत को चुनौती? JPC की बैठक में जमकर हंगामा, बीजेपी सांसद के साथ झड़प में TMC के कल्याण बनर्जी घायल

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, बिल्डिंग धराशायी, 11 कर्मचारी घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर के खमरिया स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ. इस हादसे में 11 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं. मौके पर फैक्ट्री के कर्मचारियों की ओर से रेस्क्यू कार्य जारी है. आग को बुझाया जा रहा है. फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

फैक्ट्री क्षेत्र के एफ 6 सेक्सन में एरियल बम धमाका हुआ है. धमाके की वजह से फैक्ट्री की एक बिल्डिंग धराशाई हो गई है. जबलपुर की इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को भारत सरकार की ओर से संचालित किया जाता है. इस फैक्ट्री में सेना के लिए हथियार और बम बनाए जाते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी. घायलों का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है.

हादसे में 11 लोग जख्मी

कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जख्मी 11 लोगों में से दो की हालत ज्य़ादा गंभीर है. एक कर्मचारी अभी लापता है, जोकि बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने से मलबे में दबा हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं, जोकि घटना की जांच कर रहे हैं.

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट

फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक मानवेंद्र हालदार, सांसद आशीष दुबे, कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हादसे की जानकारी ली. घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए. ऑर्डनेंस फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक मानवेन्द्र हालदार ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच करेगी.

जिस जगह पर विस्फोट हुआ है, कर्मचारियों के मुताबिक वहां हाई सिक्योरिटी है. बाहरी किसी भी व्यक्ति के जाने पर रोक है. इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है, अभी इसका आकलन नहीं हो पाया है. फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोगों के मुताबिक, हादसे की जानकारी घायलों के परिजन को भेज दी गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.