ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

WhatsApp स्टेट्स पर भी लगाएं गाने, फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला फीचर करने वाला है एंट्री

WhatsApp आजकल ज्यादातर फोन में मिल जाता है. आपको जानकर खुशी होगी कि आप जल्द ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मिलने वाला फीचर वॉट्सऐप पर यूज कर सकेंगे. वॉट्सऐप पर भी आप स्टोरी पर म्यूजिक लगा सकेंगे, गाना ऐड करने के लिए आपको किसी एडिटिंग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन ये फीचर कब आएगा और कैसे काम करेगा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

म्यूजिक शेयरिंग फीचर कब और कैसे?

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आप जल्द ही इंस्टाग्राम और फेसबुक वाला फीचर यूज कर सकेंगे. जैसा कि ऊपर बताया आप वाट्सऐप में स्टेटस अपडेट में म्यूजिक लगा पाएंगे. लेकिन फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है. इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है. Android वर्जन 2.24.22.11 में अपकमिंग फीचर म्यूजिक ऐड की झलक दिखी है. संभावना है कि वाट्सऐप का ये फीचर iOS यूजर्स के लिए भी लाया जा सकता है.

वाट्सऐप पर हर दिन कोई ना कोई फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए आता है, लेकिन हर फीचर को मेन वर्जन में नहीं लाया जाता, अब ये फीचर स्टेबल वर्जन में एंट्री लेगा या नहीं फिलहाल इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है.

वॉट्सऐप के और भी अपकमिंग फीचर

वॉट्सऐप की ब्लॉग पोस्ट के हिसाब से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कॉन्टैक्ट सेविंग को और भी बेहतर कर सकता है. ज्यादातर वॉट्सऐप पर एक समस्या आती है कि बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप पर कॉन्टैक्ट करना मुश्किल होता है, लेकिन जल्द ही आपको इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है. प्लेटफॉर्म आने वाले समय में किसी कॉन्टैक्ट को बिना फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किए केवल WhatsApp पर सेव करने के लिए एक नए फीचर को पेश कर सकता है.

इससे यूजर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी, किसी भी कॉन्टैक्ट से चैट करने के लिए आपको उसका नंबर फोन में सेव नहीं करना पड़ेगा. आप डायरेक्ट वॉट्सऐप पर नंबर सेव कर सकेंगे.

फिलहाल ये दोनों फीचर अपने डेवलपमेंट फेज में संभावना है कि इन्हें जल्द ही यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.