दिवाली से एक हफ्ता पहले चांदी 10 हजार रुपए महंगी, सोने के कितने बढ़े दाम?
दिवाली से पहले सोने और चांदी के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां दिल्ली में गोल्ड के दाम 81 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 1 लाख रुपए पार गई है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार के अनुसार गोल्ड और सिल्वर की कीमत में लगातार 6 दिनों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा त्योहारी और शादी के मौसम की बढ़ती डिमांड के कारण हो रहा है. जोकि आने वाले दिनों में और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है और सोने-चांदी के दाम कितने हो गए हैं.
दिल्ली में रिकॉर्ड हाई पर सोना और चांदी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, लगातार 6वें दिन इजाफा देखने को मिला है और दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें बुधवार को नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं. सोने की कीमतें 500 रुपए उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 500 रुपए बढ़कर क्रमश: 81,500 रुपए प्रति 10 ग्राम और 81,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं. चांदी 1,000 रुपए उछलकर 1.02 लाख रुपए प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जो मंगलवार को 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
6 दिन में कितना हुआ इजाफा
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में लगातार 6 कारोबारी दिनों से तेजी देखने को मिल रही है. 15 अक्टूबर को गोल्ड की कीमत 78,650 रुपए प्रति दस ग्राम थी, जो बढ़कर 81,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो चुकी है. इसका मतलब है कि 6 दिनों में गोल्ड की कीमतों में 2,850 रुपए यानी 3.62 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात चांदी की करें तो जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है.15 अक्टूबर को दिल्ली में चांदी के दाम 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम थे. जो बढ़कर 1,02,500 रुपए हो चुके हैं. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में 10,000 यानी 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
एमसीएक्स पर और चांदी के दाम
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 112 रुपए बढ़कर 78,768 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. दिन के दौरान सोना 263 रुपए बढ़कर 78,919 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. कॉमेक्स में बढ़त के कारण सोने की कीमतों में एक और सकारात्मक बदलाव देखने को मिला, जहां सोना 2,750 डॉलर के करीब पहुंच गया. इससे एमसीएक्स में सोने को 78,750 रुपए से ऊपर रहने में मदद मिली.
इस बीच, दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 456 रुपए की गिरावट के साथ 99,516 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान एमसीएक्स में चांदी 109 रुपए या 0.11 फीसदी बढ़कर 1,00,081 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.17 प्रतिशत बढ़कर 2,764.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, एशियाई बाजारों में चांदी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.74 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. कारोबार के दौरान चांदी 35.05 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई.
क्या कह रहे हैं जानकार
एसकेआई कैपिटल के एमडी नरिंदर वाधवा के अनुसार, फिजिकल मार्केट और एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए तक पहुंचना भारत में सीजनल डिमांड और पश्चिम एशिया संघर्ष से जियो पॉलिटिकल रिस्क जैसे कई फैक्टर्स का स्पष्ट असर देखने को मिल रहा है. जुलाई में सरकार द्वारा सोने और अन्य धातुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेजी से गिरावट आई.
हालांकि, चल रहे त्योहारों, अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीदों और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के कारण भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया देखने को मिला है. एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि चल रहे अनुकूल ब्याज दर चक्र, सोने की वृद्धि का समर्थन करने वाले मुख्य कारकों में से एक रहा है. त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा, आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को ऊंचा रखने में भूमिका निभा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.