ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

बॉबी देओल का जिस फिल्म से होगा असली टेस्ट, कैसे मिला उस साउथ फिल्म में रोल?

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को रिलीज हो रही है. इसमें बॉबी देओल विलेन बने हैं. ‘एनिमल’ के बाद ये उनकी पहली फिल्म है, जो थिएटर में आने जा रही है. इस फिल्म से ही उनका असली इम्तहान होगा.

इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा कि उन्होंने ‘एनिमल’ से जो स्टारडम कमाया है, उसके दम पर जनता थिएटर जा रही है या नहीं. ‘कंगुवा’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉबी देओल ने इस फिल्म पर बात की है. उन्होंने बताया है कि ये फिल्म उन्होंने क्यों साइन की?

सूर्या का नाम सुनकर खुश हो गए थे बॉबी

बॉबी देओल का कहना था कि जब ये फिल्म उनके पास आई, तो उन्हें बताया गया कि इस फिल्म में सूर्या हैं. उन्हें लगा जब सूर्या हैं, तो फिल्म अच्छी ही होगी. लेकिन पहली बार में बॉबी देओल ने ‘कंगुवा’ के लिए हां नहीं की थी, उनका मन जरूर था फिल्म करने का.

नहीं बन पाई थी बात

बॉबी देओल ने बताया, “ये लोग मेरे पास आए और कहा कि एक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में सूर्या हैं. जब मैंने सूर्या का नाम सुना, तो मुझे लगा कि फिल्म तो अच्छी ही होगी. सूर्या की जितनी भी फिल्में हैं, उनमें कोई बात होती है. उसकी मेकिंग और कहानी अलग होती है. मैं उस समय फिल्म के डायरेक्टर शिवा के बारे में कुछ नहीं जानता था, न ही प्रोड्यूसर ज्ञानवेल के बारे में कुछ जानता था. उस वक्त बात बनी नहीं.”

बॉबी देओल ने किया था मेनीफेस्ट

बात बनी नहीं, लेकिन बॉबी चाहते थे वो ये फिल्म करें. उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी थी, पसंद भी आई थी. बॉबी बताते हैं, “मुझे था कि ये फिल्म तो करनी ही है, मैंने इस फिल्म की कहानी सुन ली थी. मैंने कहा, जो भी हो अभी न सही, बाद में ये लोग लौटकर आएंगे ही. मैंने मेनीफेस्ट किया था. ये लोग मेरे पास वापस आए. मैंने फिल्म साइन की.”

बॉबी ने बताया कि उन्हें फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया. पूरी टीम बहुत मेहनती है. हमने पानी में भी शूट किया. बीच में मौसम भी खराब रहा. पर सबकुछ बहुत बढ़िया से हुआ.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.